सुषमा स्वराज ने बताया, क्यों अपने नाम के साथ जोड़ा ‘चौकीदार’
केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव से पहले ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन शुरू किया। इसके तहत पार्टी के तमाम नेता जुड़ रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ ‘चौकीदार’ लिख रहे हैं। इसमें केंद्रीय सुषमा स्वराज भी शामिल है।
सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक यूजर को बताया कि उन्होंने ट्विटर पर अपने नाम में ‘चौकीदार’ क्यों जोड़ा है। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने सुषमा स्वराज से सवाल किया था कि एक विदेश मंत्री और ‘सबसे समझदार’ भाजपा नेता होते हुए माइक्रोब्लागिंग साइट पर अपने नाम के साथ ‘चौकीदार’ शब्द क्यों जोड़ा है?
Ma',m we thought you were our Foreign Minister. The only one most sensible in BJP. Why do you call yourself Chowkidar.
— GT (@engineer_gt) March 30, 2019
ट्वीट कर दिया जवाब-
इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री स्वराज ने ट्वीट किया, ‘क्योंकि मैं विदेश में भारतीय हितों और भारतीय हितों और भारतीय नागरिकों की चौकीदारी कर रही हूं।’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Because I am doing Chowkidari of Indian interests and Indian nationals abroad. https://t.co/dCgiBPsagz
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 30, 2019
बता दें कि कांग्रेस के नारे ‘मैं भी चौकीदार’ से बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती रही है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया। इसके बाद सभी केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं ने अपने नाम के साथ चौकीदार शब्द जोड़ा।
बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित अनियमितताओं को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हैं। वह सौदे में प्रधानमंत्री की अनियमितता का आरोप लगाते हुए ‘चौकीदार चोर है’ नारे का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद बीजेपी ने यह कैंपेन शुरू किया जिसे पार्टी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पाक में सिद्धू बोले… मुझे कोई डर नहीं, मेरा यार इमरान जीवे
यह भी पढ़ें: …तो क्या पाक के न्यौते पर सार्क में शामिल होने जाएंगे पीएम मोदी?