बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या
बॉलीवुड को काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्में देने वाले बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। बिहार स्थित पूर्णिया के निवासी सुशांत ने मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर में आत्महत्या की। इस घटना से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर फैल गई है।
एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली पहचान
सुशांत सिंह राजपूत ने ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के डेली सोप में काम किया, लेकिन उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली। इसके बाद सुशांत को फिल्में भी मिलने लगीं। ‘काय पो छे!’ में सुशांत मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी। इसके बाद सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे।
नौ जून को राजपूत की पूर्व मैनेजर ने की थी सुसाइड
नौ जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रही दिशा सालिआन ने इमारत से कूदकर जान दे दी थी। जानकारी के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगा। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने दिशा के माता-पिता का बयान दर्ज कर लिया है, जबकि उनके मंगेतर का बयान दर्ज किया जाना बाकी है।
जानकारी के अनुसार, दिशा बॉलीवुड जगत की एक प्रतिभाशाली पब्लिक रिलेशन मैनेजर थीं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के अलावा रिया चक्रवर्ती समेत कई अन्य सितारों को अपनी सेवाएं दी थीं।
लॉकडाउन के दौरान कई कलाकारों की मौत की खबर
उल्लेखनीय है कि इन दिनों लगातार फिल्म जगत से ऐसी खबरें आ रही हैं कि लॉकडाउन के चलते रुके काम की वजह से फिल्म जगत, टीवी जगत में काम करने वाले काफी लोग बेहद निराशा के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में पहले भी अभिनय जगत से जुड़े लोगों की आत्महत्याओं की खबरें आई थीं। अब सुशांत की खुदकुशी और इससे पहले उनकी मैनेजर दिशा के आत्महत्या की खबर आई थी।
यह भी पढ़ें: पटरी पर लौटी फिल्म व टीवी इंडस्ट्री, शुरू हुई शूटिंग