सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर मुंबई और बिहार पुलिस के बीच खींचतान राजनीतिक गलियारे तक पहुंच गई है। अब इस मामले में राजनीति गरमाती जा रही है।
यह मामला अब महाराष्ट्र की राजनीति का अहम मुद्दा बन गया है। इस मामले को लेकर अब शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कई सवाल उठाए हैं और गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में पार्टी के सांसद संजय राउत ने सीबीआई से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पर आरोप लगाए हैं।
शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में उन्होंने बिहार पुलिस और केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं कि वे मिलकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
उन्होंने बिहार के डीजीपी पर आरोप लगाया कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने सुशांत के पिता की दूसरी शादी करने और बाप-बेटे के आपसी संबंध अच्छे न होने की बात भी कही है।
संजय राउत ने आरोप लगाया कि सुशांत का परिवार मतलब पिता पटना में रहते हैं। उनके पिता से उसके संबंध अच्छे नहीं थे।
पिता ने दूसरी शादी कर ली थी जिसे सुशांत ने स्वीकार नहीं किया था। पिता से उसका भावनात्मक संबंध शेष नहीं बचा था।
उसी पिता को बरगलाकर बिहार में एक एफआईआर दर्ज कराई गई व मुंबई में घटे गुनाह की जांच करने के लिए बिहार की पुलिस मुंबई आई।
यह भी पढ़ें: शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने किया ट्वीट- पाप के सौदागर
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, ये था मौत का कारण
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]