Surgical Strike : जब सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर लिया था शहीद साथियों की शहादत का बदला…

0

भारतीय इतिहास में 29 सितंबर पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए हमेशा याद किया जाएगा। भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के आज 5 वर्ष पूरे हो गए हैं।

18 सितंबर 2016 को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फिदाइन दस्ते ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में इंडियन आर्मी की 12 ब्रिगेड के एडमिस्ट्रेटिव स्टेशन पर हमला किया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे।

वहीं मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से मिले जीपीएस सेट्स से पता चला कि हमलावर पाकिस्तान से आए थे। जिसके जवाब में भारत ने 28-29 सितंबर की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक की।

जब दुश्मन को उसी की जमीं पर ही सिखाया सबक-

यह पहला मौका था जब भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर ऑपरेशन को अंजाम दिया। 150 कमांडोज ने इस दौरान पीओके में तीन किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

भारतीय जवानों के इस अप्रत्याशित हमले में 38 आतंकी और पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए। हालांकि भारतीय सेना के दो पैरा कमांडो भी लैंड माइंस की चपेट में आने से घायल हुए थे।

जानें क्या हुआ था उस रात-

army

आमावस की रात और दुश्मन के रडारों की पकड़ से दूर आसमान में तैयार 30 जाबांज भारतीय कमांडो। हथियारों से लैस जाबांज पैराशूट के जरिए दुर्लभ मिलिट्री ऑपरेशन के लिए पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के पहाड़ी इलाके में उतरने को तैयार थे।

इस सैन्य ऑपरेशन का मकसद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करना था। बर्फ जमा देने वाली 35,000 फीट की ऊंचाई से इतनी चतुराई से तेजी से नीचे उतरते जवान कि जमीन पर किसी को हल्की सी भनक भी न लगे।

सेना ने लिया अपने साथियों की शहादत का बदला-

Surgical Strike

ठीक उसी वक्त जमीन पर भारतीय सेना के बहादुर स्पेशल फोर्सेज के 7 दस्ते पाकिस्तानी बैरीकेड्स से रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते गए। करीब 3 किमी पाकिस्तान के अंदर घुसी घातक जाबांजों की ये आठों टीम बिना कोई आहट दिए अपने टारगेट पर पहुंच गए।

फिर अचानक धमाके, स्मोक बमों से हर तरफ धुआं और गोलीबारी। चार घंटे चल इस ऑपरेशन में भारतीय जांबजों ने 38 आतंकियों को मार गिराया। इसी के साथ ही उरी में शहीद हुए अपने जवानों का बदला लिया।

यह भी पढ़ें: यूपी : हेड कांस्टेबल ने बाथरूम के अंदर गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: स्कूल का फीस नहीं दे पाया मजदूर बाप, बेटे ने कर ली आत्महत्या…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More