Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद विवाद मामले में कोर्ट की तरफ से जल्द राहत की उम्मीद है।आज मामले में मुस्लिम पक्ष अदालत में दलीलें रखेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने छह अगस्त से मामले की सुनवाई शुरू की थी, वहीं 16 दिनों में सभी हिंदू पक्षों की सुनवाई पूरी हुई है। सम्भावना है कि सीजेआई नवम्बर तक फैसला सुना सकते हैं। दरअसल, 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसी लिए नवंबर तक फैसला आने की उम्मीद है।
अयोध्या की राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद की उच्चतम न्यायालय में लगातार सुनवाई के दौरान हिंदू पक्षकारों की दलीलों के बाद अब आज मुस्लिम पक्ष अपनी दलील पेश करेगा। गौरतलब है कि अदालत ने 16 दिनों में सभी हिंदू पक्षों की सुनवाई पूरी कर ली है। जिसमें निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान शामिल हैं।
बता दें कि उच्चतम न्यायालय में छह अगस्त से मामले की सुनवाई शुरू हुई थी। इस हिसाब से केवल 25 दिनों में मामले की आधी सुनवाई हो चुकी है।
देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि उनके रिटायरमेंट से पहले अयोध्या मामले में फैसला आ सकता है।
शिवानी अवस्थी