बाहुबली मुख्तार अंसारी को भेजा जाएगा यूपी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
बाहुबली मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने वापस यूपी भेजने का आदेश दिया है। प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट यह तय करेगी कि उसे बांदा जेल में रखना या किसी और जेल में। पंजाब की पोड़ जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को वापस यूपी भेजने का आदेश दिया है। अब प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट यह तय करेगी कि उसे किस जेल में रखना। सूत्रों की माने तो मुख्तार को बांदा जेल में रखा जा सकता है।
गौरतलब है कि पूर्वांचल के माफिया डॉन और बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी और पंजाब सरकार आमने सामने आ गई है। दोनों प्रदेश की सरकारों के बीच इन दिनों सियासी और कानूनी जंग छिड़ी हुई थी। इस समय मुख्तार पंजाब की रोपड़ जेल में है, तो वहीं योगी सरकार उसे यूपी लाकर इलाहाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में उसके खिलाफ चल रहे मुकदमों का निपटारा कराना चाहती है।
बता दें कि मुख़्तार पर इलाहाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में इन दिनों दस मुक़दमे हैं। इनमे से डबल मर्डर का एक मामला फाइनल स्टेज पर है। ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है और कभी भी फैसला आ सकता है। इसके अलावा बाकी नौ मुकदमों में छह में इन दिनों गवाही के साथ ट्रायल चल रहा है। बाकी तीन मुकदमों में अभी अदालत ने मुख्तार पर चार्ज फ्रेम यानी आरोप तय नहीं किये हैं।
यह भी पढ़ें: बनारस पुलिस की रडार पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का गुर्गा, वकील की जमीन पर कब्जा करने का आरोप
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को लेकर भाजपा और कांग्रेस में बढ़ी तकरार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]