कांग्रेस को 3500 करोड़ की नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA ELECTION 2024 ) से पहले जारी की गई आयकर विभाग ( INCOME TAX ) की नोटिस के मामले में कांग्रेस पार्टी को सुप्रीम कोर्ट ( SUPREME COURT ) से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते आयकर विभाग पार्टी पर कोई कार्यवाही नहीं करेगा. इसके बाद आयकर विभाग के कांग्रेस ( CONGRESS ) को 3500 करोड़ की नोटिस पर बड़ी राहत मिली है. इस मामले में अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी.
पार्टी को मिला 3567 करोड़ का नोटिस…
बता दें कि हाईकोर्ट से कांग्रेस की याचिका ख़ारिज हो जाने के बाद आयकर विभाग ने पार्टी को पहले 1800 करोड़ का नोटिस भेजा था. बाद में विभाग ने फिर तीन नोटिस भेजे जिसके पश्चात आयकर विभाग के 3567 करोड़ की नोटिस पार्टी पर पहुंच गए. कहा गया कि अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को मिलने वाली कर छूट समाप्त कर दी है और पार्टी पर कर लगा दिया है. सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा मारे गए छापे के दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं से जब्त की गई डायरियों में की गई ‘‘तीसरे पक्ष की प्रविष्टियों’’ के लिए भी कांग्रेस पर कर लगाया गया है.
2018 का है मामला…
आपको बता दें कि यह मामला साल 2018 में कांग्रेस द्वारा दायर याचिका का है. इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायलय के एक मामले को चुनौती दी गयी थी. इसमें विभाग को 2011-2012 के लिए अपने आयकर का पुनर्मूल्यांकन करने की अनुमति दी गई थी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने 28 मार्च के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लेख किया जिसमें कर अधिकारियों द्वारा उसके खिलाफ चार साल की अवधि के लिए कर पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही शुरू करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया गया था.
गाजीपुर पहुंचे ओवैसी ने मुख्तार के परिजनों को दी सांत्वना, उठाए सवाल
कांग्रेस ने लगाया चुनाव में परेशान करने का आरोप
आयकर विभाग द्वारा लगातार दी जा रही नोटिस पर कांग्रेस ने कहा कि विभाग उन्हें परेशान कर रहा है ताकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को परेशानी का सामना करना पड़े. राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में भी कहा कि चुनाव से ठीक पहले हमारे अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है. यहां पर इनकम टैक्स के जरिए भेजे गए नोटिस का मुद्दा भी उठा. राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जरिए चुनाव फिक्स करने की कोशिश कर रही है.