Varanasi: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सराहनीय, बुलडोजर संस्कृति न्यायसंगत नहींः अजय राय
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बुलडोजर को लेकर तीखी नोकझोंक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. अब वहीं इस मामले में अजय राय ने भी सीएम योगी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में बुलडोजर संस्कृति न्यायसंगत नहीं है और इसे रोका जाना चाहिए.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बुलडोजर को लेकर तीखी नोकझोंक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. अब वहीं इस मामले में अजय राय ने भी सीएम योगी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य में बुलडोजर संस्कृति न्यायसंगत नहीं है और इसे रोका जाना चाहिए.
यह टिप्पणी राय ने बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी की सराहना करते हुए कानून के शासन को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया. इसके साथ ही कहा कि हम उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी का स्वागत करते हैं.
आपसी सामंजस्य बनाकर करना होगा काम
प्रदेश कांग्रेस अध्यय अजय राय ने कहा कि हम सभी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए प्रतिवद्ध हैं और हमें आपसी सामंजस्य बनाकर काम करना होगा. हमारे नेता राहुल गांधी के प्रति लोगों का विश्वास रहा है और इसका हम सभी को लाभ उठाते हुए उनके विचारों को जन-जन तक ले जाना चाहिए.
Also Read- वाराणसी के सहायक अध्यापक कमलेश कुमार पांडेय समेत 41 शिक्षकों को योगी देंगे पुरस्कार
अजय राय बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त फ्रंटल विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों व चेयरमैनों की एक महत्वपूर्ण बैठक को सम्बोधित कर रहे थे.
महिलाओं के प्रति अत्याचार के मामलों को प्रमुखता से उठाएं
इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जनपदों में होने वाले कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. महिलाओं के प्रति अत्याचार के मामलों को प्रमुखता से उठाया जाए. आज जनता आपकी ओर देख रही है. हमें उनकी लड़ाई लड़नी होगी और यदि अब हम चूक गए तो समय हमारे हाथ से निकल जाएगा और इसके लिए जनता हमें माफ नहीं करेगी.
Also Read- नेपाल: जिन इलाकों पर भारत से विवाद, छाप रहा उसी नक्शे की करंसी
बैठक में शामिल हुए ये लोग
बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों ने संगठन को धार देने के लिए अपने-अपने सुझाव भी रखें. इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डा. प्रमोद कुमार पाण्डेय,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक शिवहरे, शील तिवारी सोनू पंडित व अन्य नेता मौजूद रहें.