अंधविश्वास : सपने में आईं ‘कोरोना माता’, कहा- मेरी पूजा करो
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को तहस-नहस करके रख है। कोरोना के बढ़ते मामले और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक ओर सरकार को सकते में डाल रखा है तो दूसरी ओर वैज्ञानिकों के लिए भी यह अब तक की सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है।
वहीं, भारत में अब कोरोना के डर ने अंधविश्वास का रूप लेने लगा है। इसी के चलते झारखंड के धनबाद में महिलाएं अब कोरोना को ‘कोरोना माता’ कहकर इसकी पूजा-अर्चना करने लगी हैं।
कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए खुले मैदान में महिलाएं इकट्ठा हुईं और पूजा-पाठ किया। महिलाओं ने बाकायता अगरबत्ती जलाई, फल चढ़ाए और फूल माला अर्पण कर पूजा की।
कोरोना माता की हो रही पूजा-
इस दौरान मास्क लगाना तो दूर सोशल डिस्टेंसिंग का भी किसी को ख्याल नहीं रहा। जिन महिलाओं ने पूजा-अर्चना की उनका कहना है कि इससे कोरोना भाग जाएगा।
पूजा करने वाली महिलाओं का कहना है, ‘बिहार के छपरा जिला में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक महिला का कहना है कि मैंने एक सपना देखा है जिसमें दो महिलाएं खेत में घास काट रही थीं। इसी दौरान एक गाय वहां आई और वह एक देवी का रूप धारण कर बोली, आप लोग डरो मत, मैं कोरोना माता हूं। मेरा देश में माता के रूप में प्रचार-प्रसार करो। सोमवार और शुक्रवार को विशेष नियम से मेरी पूजा अर्चना कर मेरा आशीर्वाद ग्रहण करो। मैं शांत होकर खुद चली जाऊंगी। जिसकी वजह से हम भी पूजा कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव: रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: IIT-BHU में बना ऐसा मास्क, खुद-ब-खुद मर जाएगा कोरोना
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]