जाने, कौन है राठी जिसने मुन्ना बजरंगी को उतारा मौत के घाट
यूपी के कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या कर दी गई है। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर यह हत्या कैसे हुई और किसने की, क्या यह हत्या प्री प्लान थी या महज एक झगडे का अंत।
इस हत्या के बाद एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने कार्रवाई करते हुए जेलर सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एडीजी जेल ने बताया है कि सोमवार सुबह 6 बजे जेल में झगड़े के दौरान मुन्ना को गोली मारी गई। उन्होंने बताया कि सुनील राठी ने गोली मारकर हत्या की गई। एडीजी ने बताया कि गोली मारने के बाद हथियार को गटर में फेंक दिया। एडीजी ने जेल सुरक्षा में बड़ी चूक बताई है।
Also Read : …तो इस शख्स ने की मुन्ना बजरंगी की हत्या
मुन्ना बजरंगी के शव का पोस्टमार्टम 4 डॉक्टरों का पैनल करेगा। जेलर उदय प्रताप, शिवा जी यादव डिप्टी जेलर, हेड वार्डन रजिंदर सिंह, बार्डेन माधव कुमार सस्पेंड कर दिए गए हैं।
बता दें कि आज पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी। मुन्ना बजरंगी को रविवार झांसी जेल से बागपत लाया गया था। उसे तन्हाई बैरक में कुख्यात सुनील राठी और विक्की सुंहेड़ा के साथ रखा गया था। उसकी जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। जेल में माफिया डॉन की हत्या से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जेल के भीतर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या से जेल प्रशासन पर कई सवालिया निशान उठने लगे हैं।
विपक्षी पार्टियों ने जेल प्रशासन पर उठाए सवाल…
विपक्षी पार्टियों ने जेल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर जेल में पिस्टल कैसे पहुंची? बताया जा रहा है कि मुन्ना को जेल के भीतर दो से तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस पूरे मामले में पुलिस के आलाअधिकारी, एसटीएफ, डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट मौके पर पहुंचे और घटना की तफ्तीश में जुट गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)