इस प्रदेश की सरकार ने बढ़ायी कर्मचारियों की सेवानिवृति की उम्र
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी। यह व्यवस्था अगले वर्ष पहली जनवरी से प्रभावी होगी। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा, “सरकार ने देखा कि विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारी सेवानिवृत्ति की 60 साल उम्र का लाभ पहले से उठा रहे हैं।”उन्होंने कहा कि यह मामला पिछले कई महीनों से राज्य सरकार के विचाराधीन था और दो अलग-अलग मौकों पर मंत्रिमंडल में इस पर चर्चा हुई थी।
Also Read: अब क्रिकेट नहीं देखते बीसीसीआई के ये पूर्व मुखिया
खांडू ने कहा, “एक ही सरकार के अधीन सेवाएं दे रहे नियमित कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति उम्र के अंतर को समाप्त करने के लिए ऐसे कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति उम्र मौजूदा 58 साल से बढ़ाकर 60 साल कर दी गई।”उन्होंने कहा कि हालांकि नई योजना में संवैधानिक बदलावों में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसे अगले वर्ष पहली जनवरी से लागू करने का निर्णय लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)