सुल्तानपुर डकैती : अनुज प्रताप सिंह मुठभेड़ में ढेर, पिता ने कहा- अखिलेश की इच्छा हो गई पूरी

0

सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती मामले में पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता हासिल हुई है, जिसमें एसटीएफ ने डकैती के मुख्य आरोपी अनुज प्रताप सिंह को आज मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. हालांकि, इस दौरान उसका एक साथी भागने में सफल रहा है, लेकिन अनुज को गोली लग गयी और उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इससे पहले इसी मामले में एसटीएफ की टीम ने मंगेश यादव को मुठभेड़ में मार गिराया था, जिसपर योगी सरकार को लगातार घेरा जा रहा है. वहीं अनुज के पिता धर्मराज सिंह ने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में एसटीएफ की बदमाशों संग मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश घायल हुआ और दूसरा मौका पाकर भागने में सफल रहा. घायल बदमाश की पहचान अमेठी के मोहनगंज थाना निवासी अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह के तौर पर हुई है. वहीं घायल बदमाश को 108 एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया था, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अचलगंज थाना पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

लूट के लिए दुकान में पहले दाखिल हुआ था अनुज

सुल्तानपुर डकैती का वीडियो पुलिस ने जारी किया था, जिसमें अनुज प्रताप सिंह दुकान में पहले घुसाता हुआ नजर आ रहा था. उसने ही दुकान में बैठे दुकानदार भरत सोनी और उनके बेटे को पिस्तौल तानकर धमकाया था. अनुज के बाद ही गैंग के चार अन्य सदस्य अंदर आए थे. बताते है कि, गैंग के सरगना विपिन सिंह के करीबियो में से एक अनुज प्रताप सिंह था. गुजरात की डकैती में विपिन सिंह और अनुज प्रताप सिंह भी शामिल थे. इससे पहले एसटीएफ ने सुल्तानपुर लूटकांड के दो और आरोपियों से मुठभेड़ की थी. तीनों आरोपियों में से एक मंगेश यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरे आरोपी अजय यादव के पैर में गोली लगी थी, जो जिला अस्पताल में भर्ती है.

पिछले पांच सितंबर को डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव की एसटीएफ से मुठभेड़ में मारा गया था, सुल्तानपुर के देहात कोतवाली के हनुमानगंज बाईपास पर पुलिस ने ये एनकाउंटर किए था. पुलिस ने आरोपी को एक लाख रुपये का इनाम दिया क्योंकि वह भाग गया था. जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र निवासी मंगेश यादव ने पहली बार पुलिस पर गोली चलाई, फिर बचाव में गोली चलाई गई. पुलिस ने घटनास्थल पर 32 बोर की पिस्टल और कारतूस, 315 बोर की तमंचा, एक बाइक और लूट से जुड़े जेवरात भी बरामद किए हैं. मंगेश यादव पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हो चुके थे.

Also Read: तिरुपति लड्डू विवाद : ..तो अब ऐसे हो रही मंदिर को पवित्र करने की तैयारी  

5 लोगों ने डकैती को दिया अंजाम

सुल्तानपुर की एक ज्वैलरी दुकान में हुई डकैती के मामले में अब तक पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुलिस ने दो आरोपियों मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार डाला था. जो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं सब पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार आरोपी में अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विपिन सिंह का नाम शामिल है. सर्राफा दुकान में लूटपाट में बदमाशों से 2 किलो 700 ग्राम हीरे जड़ित सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं. वहीं बोलेरो भी बरामद किया गया था. बोलेरो के मालिक त्रिभुवन कोरी को एनकाउंटर के बाद पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More