कौन है सुहानी शाह, जो धीरेंद्र शास्त्री की खोल रही हैं पोल
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विवादों में हैं, इस बीच सुहानी शाह भी अचानक से चर्चा में आ गई हैं. पिछले कई दिनों से टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर सुहानी के तमाम वीडियो सामने आ रहे हैं. देश का शायद ही ऐसा कोई न्यूज ब्रांड हो, जो उन्हें अपने शो में बुला न रहा हो. जिस तरह बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को देखकर परेशानियां और निजी जिंदगी के बारे में बताते हैं और उनको दैवीय कृपा से समाधान करने का दावा करते हैं. ठीक उसी तरह सुहानी शाह भी लोगों के दिमाग की बातें जानकर उनका सच सामने रखने का दावा करती हैं.
टीवी चैनलों की सुर्खियां बनी सुहानी शाह न्यूज एंकर से लेकर गेस्ट के दिमाग में क्या चल रहा होता है, वो इस बारे में खुलकर सबके सामने बताती हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि ऐसा वाकई में होता है.
रुबिका लियाकत के मन में क्या चल रहा है, माइंड रीडर सुहानी शाह ने स्टूडियो जवाब देकर सबको चौंकाया@RubikaLiyaquat | @TheSuhaniShah #BagheshwarDham #DhirendraKrishnaShastri #DhirendraShastriControversy #SuhaniShah pic.twitter.com/Z4iOz4z2Zh
— ABP News (@ABPNews) January 22, 2023
सुहानी का खुद का मानना है कि माइंड रीडिंग एक कला है. इसमें दैवीय शक्तियों जैसा कुछ नहीं होता है. अपने कई साक्षात्कारों में सुहानी शाह बता चुकी हैं कि वो पिछले 25 वर्षों से जादू कर रही हैं. उन्हें बचपन से ही जादूगर बनने का शौक था. 5 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने जादू सीखना शुरू कर दिया था. उनके पास ऐसी कला है कि वह लोगों का दिमाग पढ़ सकती हैं, जिसके कारण लोग अब उनसे जादू जानने वाली परी के तौर पर व्यवहार करते हैं.
सुहानी के मुताबिक, वह जादूगर हैं और इस कला में उन्हें महारथ हासिल है. जब वो 7 वर्ष की थीं, तब उन्होंने अपना पहला स्टेज शो अहमदाबाद के ‘ठाकोर भाई देसाई’ हॉल में 22 अक्टूबर, 1997 को किया था. उस वक्त से अभी तक लगभग ढाई दशक से सुहानी शाह जादू दिखा रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वो माइंड रीड करना अपने पापा से सीखा.
सुहानी शाह का मानना है कि माइंड रीडिंग के साइंटिफिक तरीके होते हैं, जिसका इस्तेमाल करने के बाद ऐसा लगता है कि कोई चमत्कार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि माइंड रीडिंग करने से पहले ये समझना पड़ता है कि वर्तमान समय में इंसान किस परिस्थिति में है और उस समय क्या सोच सकता है. साथ ही, इंसान के बैकग्राउंड को देखकर भी बहुत कुछ समझा जा सकता है. कई लोग इसे ही चमत्कार मान लेते हैं और फिर अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जाते हैं.
सुहानी एक मशहूर जादूगर तो हैं ही, इसके अलावा वो ‘एक कॉर्पोरेट ट्रेनर’, ‘लाइफ कोच’, ‘पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट’ समेत 5 पुस्तकों की लेखक भी हैं. बीते दो दशकों से ज्यादा वक्त से सुहानी दुनियाभर में यात्रा कर रही हैं. इस दौरान वो कई शोज कर चुकी हैं. वो कॉन्फ्रेंस में भी जाती हैं और दूसरे जादूगरों को ट्रेनिंग भी देती हैं. अपनी इस कला को वो मनोविज्ञान की उपज बताती हैं. लोगों को मनोविज्ञान समझाने के लिए उन्होंने एक किताब भी लिखी है.
सुहानी शाह मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं. 29 जनवरी, 1990 को एक मिडिल क्लास फैमिली में इनका जन्म हुआ. वर्तमान में सुहानी का परिवार गुजरात में शिफ्ट हो गया है. सुहानी के पिता एक फिटनेस कंसंट्रेटर और पर्सनल ट्रेनर हैं और मां हाउस वाइफ हैं. गुजरात से ही उनकी पढ़ाई शुरू हुई, लेकिन कक्षा एक के बाद से वो कभी स्कूल नहीं गईं. पढ़ाई छोड़कर उन्होंने जादू कला को सीखना शुरू किया था.
सोशल मीडिया पर भी सुहानी शाह काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. तमाम स्टेज शोज पर उन्होंने हजारों की भीड़ में लोगों का दिमाग पढ़ा है. सुहानी शाह का यूट्यूब चैनल 21 अक्टूबर, 2007 से सक्रिय है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, कॉमेडियन जाकिर खान, बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी जैसी बड़ी हस्तियों के साथ भी सुहानी शाह ने शोज किया हुआ है.