Suhani Bhatnagar Death: नहीं रही फिल्म दंगल की छोटी बबिता..

19 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

0

Suhani Bhatnagar Death: आमिर खान की फिल्म दंगल में बबिता के किरदार नें नजर आने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. सुहानी ने 19 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली है. जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनका अस्पताल में हुआ गलत ट्रीटमेंट उनकी मौत की वजह बन गयी. सुहानी की मौत से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है.

इस वजह से हुई मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कुछ समय पहले सुहानी भटनागर के पैर में चोट लगी थी. जिसकी वजह उनके पैर का उपचार चल रहा था, इसी दौरान उन्हे उनकी दवाओं से साइड इफेक्ट होने लगा. बताया जा रहा है कि, साइड इफेक्ट की वजह से अभिनेत्री के बदन में फ्लूइड बनने लगा था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी. सुहानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में लंबे समय से एडमिट थीं, शनिवार को उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद में होगा.

आमिर खान की फिल्म दंगल में सुहानी भटनागर ने छोटी बबीता का किरदार निभाया था. फिल्म में वह आमिर खान, साक्षी तंवर और जायरा वसीम के साथ नजर आईं थी. हालांकि, इस फिल्म में अपने अभिनय को लेकर सुहानी की काफी प्रशंसा की गयी थी. “दंगल” के बाद सुहानी भटनागर ने टीवी के कई विज्ञापनों में भी काम किया गया था. कुछ समय बाद, उन्होंने एक्टिंग छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने का निर्णय लिया था.

Also Read: काफी हैरतअंगेज तरीके से लॉन्च हुआ ”Yodha” का पोस्टर

आमिर खान प्रोडक्शन ने जताया दुख

आमिर खान प्रोडक्शन ने सुहानी भटनागर के निधन पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में उन्होंने सुहानी को एक्टिंग के लिए स्टार बताया है. यह भी कहा गया कि एक्ट्रेस की मौत ने प्रोडक्शन हाउस को नुकसान पहुँचा है. वो उनके लिए एक स्टार थीं और रहेंगी. नवंबर 2021 तक सुहानी भटनागर ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही थी, वह इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटो पोस्ट करती थीं. उन्हें कई मजेदार वीडियो में भी देखा गया था, सुहानी के इंस्टाग्राम पर 20.9k फॉलोअर्स थे. साथ ही, उन्होंने फिल्म ‘दंगल’ के अपने सह-कलाकारों के साथ कई फोटो पोस्ट की, जो प्रशंसकों ने बहुत पसंद की थीं.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More