कभी बूंद बूंद पानी को तरसने वाला शख्स, आज बुझा रहा लाखों लोगों की प्यास
‘जल ही जीवन है’ मतलब बिना पानी के हमारी जिंदगी का कोई अस्तित्व नहीं है। बिना जल के हम जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अगर इंसान की जिंदगी से पानी चला जाए तो उस इंसान की जिंदगी कैसी होगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। हमारे देश में पानी की समस्या दिन बा दिन बढ़ती जा रही है।
पानी की किल्लत हर जगह
बहुत से ऐसे राज्य हैं जहां पर लोगों को पीने के पानी के लिए कोसो दूर जाना पड़ता है तब कहीं पीने का पानी नसीब होता है। कहीं सूखे की मार झेलता किसान तो कहीं पानी से सूखती फसल। पीने के पानी को लेकर देश लोग परेशान हैं। शहरों की बहुत सी ऐसी बस्तियां हैं जहां पर पीने के पानी के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है।
शुद्ध पानी के लिए शुरू की कंपनी
इन सब चीजों को देखते हुए एक शख्स ने पानी की इस समस्या को खत्म करने के लिए एक पहल शुरू की है जिसके लिए वो मेहनत कर रहे हैं। दरअसल, करुणाकर रेड्डी ने पानी की परेशानियों को बहुत ही नजदीक से देखा है इसलिए अब वो पानी की किल्लत को दूर कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश कर रहे हैं। करुणाकर रेड्डी ने एक कंपनी स्मार्ट इंडिया चला रहे हैं।
Also read : इस लड़की से शादी करने पर मिलेंगे 1200 करोड़, नहीं मिल रहा दूल्हा
35 देशों तक पहुंची कंपनी
इस कंपनी के माध्यम से वो लोगों को शुद्ध पानी मुहैया करा रहे हैं। इस समय स्मार्ट इंडिया देश के करीब 75 लाख लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध करा रहे हैं। स्मार्ट इंडिया ऐसे यंत्रों को भी बनाने में लगी है जो नाले के गंदे पानी को पीने लायक बना सके। यह कंपनी अब तक देश और दुनिया में 16 हजार से ज्यादा यंत्रों को कामयाबी के साथ लगाने में सफल हुई है। आज करीब स्मार्ट इंडिया के यंत्रों का 35 देश फायदा उठा रहे हैं।
करुणाकर रेड्डी तेलंगाना राज्य के एक छोटे से गांव में पैदा हुए थे। उनके गांव में पानी की सबसे बड़ी समस्या थी। इसलिए करुणाकर रेड्डी को पीने के पानी के लिए मालों पैदल चलकर पानी लाना पड़ता था । जिसका दर्द वो बखूबी समझते ते। पढ़ाई पूरी होने के बाद करुणाकर ने एक ऐसी कंपनी खोलने का फैसला किया जिससे लोगों को पानी के लिए इतनी मुसीबते न झेलनी पड़े।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)