‘चीको एडवेंचर’ से बदल दी जिले की तस्वीर

0

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में चारों तरफ बिखरी सुंदरता किसी भी इंसान को अपनी तरफ खींच लेती है। मन को सुकून देने वाले साथ ही प्रकृति के साथ अपने रिश्ते को करीब से जानने का जो विहंगम दृश्य आप को इन राज्यों की वादियों में मिलेगा शायद ही कहीं मिले। इतनी भागदौड़ भरी लोगों की जिंदगी में अभी भी वहां पर आपको एकांत औऱ शांत वातावरण का अहसास होगा। जहां झरने से गिरता दुधिया पानी, अपने राग में बहती नदियां सभी एकांत में जी रहे हैं। और प्राकृतिक सुंदरता की चमक बढ़ा रहे हैं।

ऐसे स्थानों पर पर्यटन की अपार संभावनाएं होती है। लेकिन इन संभावनाओं को पहचानने वाला कैसे पहचानता है, मायने ये रखता है। इन्हीं संभावनाओं को पहचाना है वहां के 9 लड़कों ने, जो मणिपुर शहर के रहने वाले थे, औऱ दूसरे राज्यों में नौकरी कर रहे थे। लेकिन हर किसी को अपने घर की याद हमेशा अपनी तरफ खींचती रहती है। उसी तरह से उनकों भी वो उनके बचपन की गलियां और रास्ते उन्हें मानों बुला रहे हों। शायद इसी वजह से इन सबने अपनी-अपनी नौकरी छोड़ अपने शहर-घर आ गए।

वहां आकर उन्होंने चीको एडवेंचर्स नाम से खुद का ऑर्गनाइजेशन बनाया, जो इंफाल से 84 किलोमीटर दूर मणिपुर के उखरुल जिले में है। इस काम को अंजाम देने के लिए इन लड़कों ने किसी बैंक से लोन या किसी बड़ी कंपनी से फंडिंग करवाने की बजाय खुद की जेब से पैसा लगाया है।

Also read : इनके हुनर और जज्बे को सलाम

अब चीको एडवेंचर के काम की चर्चा दूर-दूर तक है। चीको का मतलब होता है नंबर 9, 9 को वहां बोली जाने वाली तांगखुल भाषा में चीको कहा जाता है। उखरुल के पास रहने वाले तांगखुल लोग इसी भाषा में बात करते हैं। इस टीम का मानना है, कि टूरिस्ट स्पॉट बन जाने से यहां के लोगों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

घूमने आने वालों के लिए होटल, खाना, टूरिस्ट गाइड जैसी तमाम चीजों से मिलने वाले पैसे लोगों को मिलेंगे। चीको एडवेंचर कैंपिंग, ट्रैकिंग, साइकल रैली, माउंटेन बाइकिंग जैसी कई सारी एक्टिविटीज़ कराता है। ये सारी चीजें टूरिस्ट्स को बहुत लुभाती हैं।

इन्हीं सबके साथ ये एडवेंचर टीम अब एक आउटडोर एडवेंचर इवेंट के लिए तैयार है। उखरुल में सालाना जलसा चल रहा है, जिसे शिरुई फेस्टिवल के नाम से जाना जाता है। इसमें चीको एडवेंचर टीम अपनी सुविधाएं देने के लिए मुस्तैद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More