कभी नौकरी के लिए दर-दर खाई ठोकरें, आज हैं 28 बिलियन डॉलर कंपनी के मालिक

0

आज अगर कोई कहता है की में किसी काम में सफल नहीं हो सकता हूँ क्योंकि मैंने बहुत बार कोशिश की है अब हिम्मत नहीं है तो अलीबाबा के फाउंडर जैक मा की कहानी पढ़ने के बाद आपको समझ आ जायेगा कैसे 30 बार रिजेक्ट होने के बाद जैक मा ने इतना बड़ा बिजनेस का एंपायर खड़ा कर दिया। जैक मा कहते हैं कि वो हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते थे पर नहीं मिला।

पुलिस की भर्ती में निराश होना पड़ा, हमारे शहर में KFC में 24 लोगो ने नौकरी के लिए अप्लाई किया था जिनमे से 23 का सिलेक्शन हो गया था जिस एक शख्स को ठुकराया गया था वो में था। जैक मा का मानना है कि ‘वैसे तो आज मुझे लोग दुनिंया के रईसों में शुमार करते है लेकिन बहुत कम लोगो को यह पता होगा कि में प्राइमरी में दो बार और मिडिल स्कूल में तीन बार फ़ैल हुआ था, फिर भी में हॉवर्ड में एडमिशन लेना चाहता था जबकि हार्वर्ड ने दाखिल लेने से 10 बार माना किया था।’

फिर जैक मा और उनके दोस्तों ने मिलकर ugly नाम की एक वेबसाइट बनाई जिस पर चीन से जुडी जानकारियां थी इस वेबसाइट बनने के 5 घंटो के भीतर कुछ चीनी लोगो के ईमेल आये जो मेरे बारे में जानना चाहते थे तब ये अहसास हुआ की इन्टरनेट से बहुत कुछ कर सकते है. वर्ष 1998 में मैंने अलीबाबा डॉट कॉम की शुरआत की जो शायद मेरी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी।

Also read :  इस लेडी सिंघम का नाम सुनकर कांपते हैं अपराधी, मुख्यमंत्री भी करते हैं तारीफ

में तो एक छोटा सा बिज़नस करके आगे बढ़ना चाहता था मगर आज बहुत जिम्मेदारियां है, हर दिन राष्ट्पति की तरह व्यस्त रहता हूँ जबकि मेरे पास कोई पॉवर नहीं है अगर अगला जन्म मिला तो में यह बिजनेस नहीं करुगा में अपनी जिंदगी जीना चाहूँगा। अलीबाबा को दिवालिया भी घोषित नहीं कर सकते है क्योंकि इससे हजारो लोग बेरोजगार हो जायेंगे ।

आज अलीबाबा लगभग 28 बिलियन डॉलर की कंपनी है 10 करोड़ लोग daily alibaba.com पर विजिट करते है और चीन में इसकी वजह से चार करोड़ लोगो को रोजगार मिला है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More