विदेश में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों का सपना होगा साकार, मिलेगी सात लाख की स्कालरशिप
नई दिल्ली। छात्रों में पढ़ाई करने को लेकर कई प्रकार के सपने होते हैं। बहुत से छात्रों का सपना विदेश में जाकर पढ़ाई करने का भी होता है। लेकिन विभिन्न परिस्थितियों की वजह से वह अपने इस सपने को साकार नहीं कर पाते हैं।
छात्रवृत्ति घोषित
ऐसे में विदेश में जाकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छा मौका है। न्यूजीलैंड ने 2019-20 सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए ‘न्यूजीलैंड एक्सेलेंस’ अवार्ड के जरिए 32 छात्रवृत्ति घोषित की है।
न्यूजीलैंड उच्चायोग में इसकी घोषणा करते हुए एजुकेशन न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी ग्रांट मैकपर्सन ने कहा, ”इसके लिये 25 नवंबर तक आवेदन किये जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद – रामविलास
‘न्यूजीलैंड एक्सेलेंस’ अवार्ड
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘न्यूजीलैंड एक्सेलेंस’ अवार्ड के माध्यम से प्रतिभावान भारतीय छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित में विशेषज्ञ कोर्स करने में मदद मिलेगी।
इसके लिए दो तरह की छात्रवृत्ति कि व्यवस्था कि गई है। स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति के तहत प्रत्येक चयनित छात्र को 5 हजार डालर दिया जायेगा जबकि स्नातक छात्रवृत्ति के तहत 10 हजार डालर दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)