शाकाहारी छात्रों को दिया जा रहा है बीफ कटलेट, छात्रों का आरोप
कोचीन विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग परिसर के शाकाहारी छात्रों ने जिले के आधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करायी है कि उन्हें खाने के लिए बीफ से बना कटलेट परोसा गया जो एक सब्जी के तौर पर उनके खाने के लिए बनाया गया था।
also read : लोग बेरोजगार है इसलिए चाय पकौड़े बेच रहे है : थरुर
बिहार के कुछ प्रभावित छात्रों ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिनकुन्नू स्थित कालेज में 25 जनवरी को एक सेमिनार का आयोजन किया गय था। इसी दौरान यह कटलेट परोसा गया। यह परिसर कोचीन विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के अधीन आता है जिसका मुख्यालय कोच्चि में है।
also read : 3 तलाक, कासगंज, पद्मावत…. सरकार और विपक्ष में संग्राम के पूरे आसार
खाने के बाद ही हमें पता चला कि यह गोमांस कटलेट है
अंगित कुमार और हिमांशु कुमार ने आरोप लगाया कि बार बार पूछे जाने के बावजूद कालेज के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह सब्जी से बना कटलेट है। इसके बाद उन्होंने उसे खाया।अंगित ने बताया, ‘‘खाने के बाद ही हमें पता चला कि यह गोमांस कटलेट है।’’ छात्रों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी के पास शिकायत दर्ज करावायी है।
NDTV
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।