गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में छात्रों और सुरक्षा गार्डों में मारपीट, सिगरेट पीने को लेकर हुआ बवाल
ग्रेटर नोएडा में बीती रात गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी गार्ड्स और छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई. रविवार देर रात सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद पर गार्ड्स ने JIMS एमबीबीएस के छात्रों पर हमला बोल दिया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक दर्जन छात्र घायल हुए हैं. गार्डों ने हॉस्टल के छात्रों की कई मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर डालीं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें छात्र, सुरक्षाकर्मी व बाहर के लड़के शामिल हैं। उधर, सोमवार सुबह MBBS छात्र इस मारपीट को लेकर धरने पर बैठ गए। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने समझाकर छात्रों का धरना खत्म करवाया. लेकिन इसके कुछ देर बाद उन्होंने दोबारा धरना शुरू कर दिया।
हॉस्टल के गेट पर सिगरेट पीने से मना किया..
दरअसल, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) कॉलेज, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी कैंपस में ही है। इसी कैंपस में मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल भी है। बताया जा रहा कि रविवार रात को हॉस्टल के गेट पर 3-4 छात्र सिगरेट पी रहे थे। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मी बसंत ने छात्रों को वहां खड़े होकर सिगरेट पीने से मना किया. आरोप है कि मना करने पर छात्र अभद्रता करने लगे।
इसके बाद सुरक्षाकर्मी और छात्रों के बीच विवाद बढ़ गया. दोनों ओर से गाली-गलौज होने लगी। मामला बढ़ा तो छात्रों ने हॉस्टल से अपने साथियों को बुला लिया। वहीं, गार्डों ने भी अन्य सुरक्षाकर्मी व बाहर से कुछ लोगों को बुला लिया।
पुलिस ने मौके से 33 लोगों को किया गिरफ्तार..
यूनिवर्सिटी कैंपस में बवाल की सूचना पुलिस तक पहुंच गई. ईकोटेक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि सिगरेट पीने को लेकर छात्रों व गार्ड के बीच मारपीट मामले में 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें कुछ छात्र हैं, कुछ सुरक्षाकर्मी और कुछ बाहर के लोग हैं. मारपीट के दौरान 20 छात्र घायल हुए हैं. पुलिस ने इन सभी को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वार्डन बोले- बच्चे बैडमिंटन खेलने गए थे, तब विवाद हुआ
हॉस्टल के वार्डन असिस्टेंट, हरिनंद सिंह ने सिगरेट पीने वाली बात को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि बच्चे इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने गए थे. इस बात को लेकर विवाद हुआ था. हमारे बच्चों को गार्ड ने मारा पीटा है. करीब 40 लोगों ने कई छात्रों की पिटाई की. छात्रों के कमरों में भी तोड़फोड़ की गई। वहीं पुलिस प्रशासन ने मारपीट की वजह सिगरेट पीना बताया है।
also read- लाल रंग का दिखने वाला सेंधा नमक के फायदें जानकर हो जाएंगे हैरान, अब देश से हो रहा गायब.
https://journalistcafe.com/you-will-be-surprised-to-know-the-benefits-of-red-colored-rock-salt-now-it-is-disappearing-from-the-country/