वाराणसी में यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ाई, 25 वाहन सीज, 2046 का कटा चालान

आगामी पर्व को लेकर वाराणसी के लॉ एंड आर्डर डॉ. एस चन्नप्पा ने सुरक्षा व्यवस्था जांची..

0

नवरात्र और आगामी पर्व को लेकर वाराणसी के एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर डॉ. एस चन्नप्पा ने शुक्रवार की देर शाम पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था जांची. एडिशनल सीपी ने मैदागिन चौराहा, विश्वेश्वरगंज, काल भैरव मंदिर से ब्रह्मचारिणी माता मंदिर तक गश्त किया और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया.

डॉ. एस चन्नप्पा ने अतिक्रमण अभियान के तहत हो रही कार्रवाई की समीक्षा की और त्यौहारों को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी ली. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को भी जांचा. ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी एवं संबंधित थाना प्रभारी को कड़ाई से सुरक्षा व्यवस्था/ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान एवं यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के सम्बंध में निर्देश दिए.

यातायात नियम तोडने वालों की चेकिंग ने पकड़ी गति

वहीं दूसरी तरफ यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ चले अभियान में शुक्रवार को कमिश्नरेट पुलिस ने दो पहिया वाहन पर तीन सवारी साथ ही विना नम्बर प्लेट वाले वाहनों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान 25 वाहनों को सीज करते हुए 2046 वाहनों के चालान की कार्रवाई की गयी है. इस अभियान में समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी ने भाग लिया.

Also Read- पैगंबर पर आपत्तिजनक बयान का विरोध, एआईएमआईएम प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांगपत्र

दर्शनार्थियों के साथ करें अच्छा व्यवहार

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को एसीपी सुरक्षा अमित कुमार श्रीवास्तव ने अम्बकेश्वर हाल में ब्रीफिंग की. ड्यूटी के समय क्या करें और क्या न करें के संबन्ध में दिशा-निर्देश दिए.

महिला दर्शनार्थियों को टच न करें पुरुष पुलिसकर्मी

एसीपी ने कहा पुलिस कर्मी के अनुसार ड्यूटी का सम्पादन करें. सभी पुलिसकर्मी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के साथ शालीन, विनम्र व सहयोगात्मक व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुरुष पुलिस कर्मी किसी दशा में महिला दर्शनार्थियों को टच न करें.

cp

Also Read- 15 हजार किलो के भंडारण का लाइसेंस, मिले दोगुने से अधिक पटाखे, गोदाम सील

पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान इन निर्देशों का पालन करें

एसीपी ने कहा कि ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी दौरान साफ सुथरी वर्दी व पहचान पत्र अनिवार्य रूप से धारण करें.
ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन, ईयरयड्स, ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रयोग करने से बचे. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More