अखिलेश की रैली में BJP की शिकायत करने पहुंचा ‘उपद्रवी’, मची भगदड़
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में जमकर उत्पात हुआ। जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने इस बात की सूचना डीजीपी ओपी सिंह को भी कॉल पर दी, लेकिन तब तक माहौल खराब हो चुका है। हजारों की संख्या में रैली में शामिल हुए लोगों में भगदड़ मच गयी। पुलिस, कार्यकर्ता और फायर ब्रिगेड सभी मिल कर मामला सँभालने में लगे लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
कन्नौज में सपा बसपा गठबंधन की रैली में मचा उत्पात:
दरअसल,सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के चुनाव क्षेत्र कन्नौज में चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती आने वाले थे। ऐसे में उनके हेलीकॉप्टर लैंड होने से पहले ही वहां एक आवारा सांड पहुंच गया और जमार उत्पात मचाया।
‘विकास’ पूछ रहा है: आजकल आप देख रहे हैं कि नहीं कि किस तरह अनाथ साँड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है?
कल रैली में एक साँड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला, जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ. pic.twitter.com/g4mryGCGTT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 26, 2019
ये भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी साक्षी महाराज पर लगे कई गंभीर आरोप
सुरक्षाकर्मियों और सपा समर्थकों ने मिल कर संभाली भगदड़:
सुरक्षाकर्मियों ने सांड को वहां से हटाने की कोशिश की। इसी दौरान गठबंधन के नेताओं का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरने लगा, जिससे देख सांड भड़क गया और उसने सभास्थल पर दौड़ लगा दी। सांड ने जो भी सामने आया उसे घायल कर दिया। थोड़ी ही देर में रैली में भगदड़ मच गयी। जानकारी के मुताबिक, सांड को भगाने में एक सफाई कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गये।
अखिलेश ने की डीजीपी से शिकायत:
इस बारे में अखिलेश यादव ने बताया कि कुछ देर पहले रैली स्थल पर सांड घुस आया था। ऐसे में मौके पर अशांति फैल गई थी, तब मैंने डीजीपी साहब को फोन किया और कहा कि हमारी रैली को कोई खराब करने आया है, पर वह नहीं समझ पाए। फिर हमने बताया कि सभा में सांड घुस आया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)