सबसे कम उम्र में डॉक्टर बनकर बनाया कीर्तिमान
हम बचपन से ही अपने भविष्य को लेकर कहीं न कहीं चिंतित होने लगते हैं और अपने सपने को पूरा करने के लिए हम उसी तरफ अपनी सारी मेहनत करने लगते हैं। बचपन से लेकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए हमारे साथ हमारे घर-परिवार के सभी सदस्य लग जाते हैं। जब हमारे सपनों को मंजिल मिल जाती है तो हमारे साथ जुड़े सभी को खुशी होती है।
ऐसे में जब हम अपने देश की सीमाओं से निकल दूसरे देश की जमीं पर जाकर कोई कीर्तिमान स्थापित करते हैं तो हमारे परिवार के साथ ही हमारे देश का गौरव भी बढ़ता है। क्योंकि जब हम अपने देश की सरहद को पार करके दूसरे देश जाते हैं तो हमारे साथ देश नाम भी जुड़ा होता। इसलिए हमारी सफलता देश की सफलता होती है।
17 साल की उम्र में लिया था दाखिला
कुछ ऐसा ही कर दिखाया है भारत में जन्में अर्पण(arpan doshi) दोषी ने। अर्पण ने ब्रिटेन के सबसे युवा डाक्टर बनने का गौरव प्राप्त किया है। अर्पण ने महज 21 साल 335 दिन की उम्र में ही डॉक्टर बनकर ये इतिहास रचा है। आप को बता दें कि अर्पण(arpan doshi) ने 17 साल की उम्र में शेफील्ड यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के लिए दाखिला लिया था।
Also read : एक मेधावी वैज्ञानिक और शिक्षाविद् खो दिया : पीएम मोदी
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पास की परीक्षा
अर्पण के पिता फ्रांस में एक परमाणु परियोजना में नौकरी करते थे, जिसकी वजह से अर्पण भी साल 2009 में भारत से फ्रांस जा पहुंचे। अर्पण(arpan doshi) ने स्कॉलरशिप के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा दी और सफल हो गए।
जिसके बाद उन्हें 13 हजार पाउंड की स्कॉलरशिप राशि मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले सबसे कम उम्र में डॉक्टर बनने वालों की सूची में रसेल फेहिल थे। रसेल ने साल 2010 में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके थे। अर्पण(arpan doshi) बताते हैं कि वो बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखते थे। अर्पण अगले दो साल तक जुनियर डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)