दिल्ली में तूफान ने मचायी तबाही, 2 की मौत 23 घायल…
दिल्ली में बीती शुक्रवार की शाम राहत देने वाली तो रही लेकिन, उसके बाद तूफान में बदली धूल भरी आंधी ने जमकर राजधानी में कहर बरपाने का काम किया. इस वजह से दिल्ली – एनसीआर में कई सारें पेड़ गिर गए. जिनकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी वही 23 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में बिगड़े हालत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है, जिसमें पेड़ उखाड़ने से संबंधित 152 नंबर, इमारतों की क्षति के लिए 55 नंबर और बिजली कटने से संबंधित 202 नंबर जारी किया.
तूफान ने पेड़ उखाड़े, घरों की हिला दी नींव
कल शाम चली दिल्ली – एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद राजधानी में मौसम में बदलाव महसूस किया गया है, वही तूफान द्वारा मचाई गयी तबाही में कई सारी इमारतें क्षतिग्रस्त हुई तो कई सारे पेड़ उखड़ गए. जिसकी चपेट में 17 लोग आ गए जिनें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. आंधी के दौरान दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में कुल 409 कॉल प्राप्त हुए हैं. साथ ही, दिल्ली-एनसीआर में कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ और कुछ राजधानियों में इमारतें और पेड़ गिरने से कारें भी क्षतिग्रस्त हुईं. मौसम के इस अचानक बदलाव से दिल्ली में दो लोग मारे गए और 23 घायल हो गए. अस्पताल में फिलहाल घायल मरीजों का इलाज चल रहा है.
जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
दिल्ली में मौसम बदलने के कारण एयर इंडिया की नौ उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे से डायवर्ट किया गया है, वही तूफान से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, दिल्ली में आज भी धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने कहा कि, दिल्ली-एनसीआर में मौसम 13 मई तक ऐसा ही रहेगा, इसके बाद में मौसम बदलने से गर्मी बढ़ने की आशंका है. IMD का अनुमान है कि, दिल्ली में इस पूरे हफ्ते तापमान 37-42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, न्यूनतम तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.
Also Read: Sitapur: मां को मारी गोली, पत्नी को हथौड़ा, बच्चों को छत से फेंक आरोपी युवक ने की खुदखुशी …
शनिवार-रविवार को बारिश होने की उम्मीद
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया है कि, ”नए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में शुक्रवार देर रात बूंदाबांदी होगी. शनिवार और रविवार को बारिश की अधिक संभावना है. मौसम कार्यालय ने शनिवार को बारिश के साथ आंधी की भविष्यवाणी की है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ”