धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 540 अंक लुढका ….

0

बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार की रौनक छिन सी गयी है. वहीं गुरुवार के कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स से नकारात्मक क्षेत्र में शुरुआत हुई है. गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट से खुला है. सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 542.41 अंक लुढ़ककर 79606.47 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह से निफ्टी भी 173 अंक टूटकर 24240.50 पर कारोबार की शुरुआत की है. वहीं 23 जुलाई 2024 को पेश हुए केंद्रीय बजट के बाद से शेयर बाजार डाउन चल रहा है.

दूसरी ओर व्यापक सूचकांक की आज नकारात्मक शुरूआत हुई है. बैंक निफ्टी इंडेक्स 554.70 अंक कम होकर 50,762.30 पर खुला. इसकी वजह सरकार द्वारा 2024-25 के बजट में प्रतिभूति लेनदेन कर और अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद शेयर बाजार में यह गिरावट हुई.

किसने मारी बाजी और कौन हुआ फुस्स ?

व्यवसाय की शुरुआत में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, नेस्ले और एचयूएल ने निफ्टी पर बड़े लाभ कमाए. वहीं एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प और श्रीराम फाइनेंस ने बड़े नुकसान उठाए हैं. गुरुवार सुबह WTI क्रूड की कीमत 0.12% गिरकर 77.37 डॉलर पर है, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.34% गिरकर 81.43 डॉलर पर है. वही एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर निगेटिव हैं. डॉव एशिया 1.68% नीचे है. जापान का निक्केई भी 225 2.89% नीचे है. इसी के साथ हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.64% और शंघाई कंपोजिट बेंचमार्क चीनी इंडेक्स 0.24% नीचे हैं.

Also Read: बैंक कर्मचारी नहीं करते हैं काम या करते हैं गलत व्यवहार तो, यहां दर्ज कराएं शिकायत..

निवेशकों का रूख

NSSE के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 24 जुलाई 2024 को 3137.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5,130.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं आज यानी 25 जुलाई को शुरुआती कारोबार में रुपया 1 पैसे गिरकर 83.72 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More