शेयर बाजार धड़ाम, मिनटों में निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रूपये…

0

सोमवार को अमेरिका में मंदी की आहट से भारतीय शेयर बाजार धड़ाम हो गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 लगभग 500 अंक गिर गया, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1500 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 80,000 के नीचे पहुंच गया है. इस भारी गिरावट के बीच शेयर बाजार निवेशकों का मिनटों में ही लगभग 10 लाख करोड़ रुपये का घाटा हो गया है.

शेयर बाजार का ब्लैक मंडे

5 अगस्त यानी आज कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार की खबर शुरूआत हुई है. वही BSE Sensex ने 1,310.47 अंक या 1.62% की गिरावट के साथ 79,671.48 के लेवल पर खुला, वहीं निफ्टी ने 404.40 अंक या 1.64% की गिरावट के साथ 24,313.30 पर खुला. Market open होते ही 2368 शेयरों में तेज गिरावट हुई, वहीं करीब 442 शेयरों में तेज वृद्धि हुई है. ये प्रारंभिक गिरावट कुछ ही मिनटों में दोनों इंडेक्स में दर्ज की गयी है. वहीं सोमवार की सुबह 9 बजे सेंसेक्स 1,585.81 अंक या 1.96% की गिरावट लेकर 79,396.14 के लेवल पर आ गया, जबकि निफ्टी 499.40 अंक या 2.02% की गिरावट लेकर 24,218.30 के लेवल पर पहुंच गया है.

शेयर बाजार में पल भर में डूबी इतनी रकम

शेयर बाजार में हुई इस गिरावट ने निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बीते शुक्रवार को बाजार टूटने से निवेशकों को लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, लेकिन सोमवार को निवेशकों को सिर्फ कुछ मिनटों में 10 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन को देखें, तो पिछले शुक्रवार को बंद होने पर यह 457.16 लाख करोड़ रुपये था. लेकिन सेंसेक्स के 1500 अंक से ज्यादा टूटने पर यह एक झटके में गिरकर 446.92 लाख करोड़ रुपये रह गया है. निवेशकों को इस हिसाब से 10.24 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

Also Read: शेयर बाजार में जोमैटो की लंबी छलांग, 2 से बढ़कर 253 करोड़ तक पहुंचा मुनाफा …

10 शेयर हुए धड़ाम

Tech Mahindra का शेयर 3.17% गिरकर 1462 रुपये पर पहुंच गया, जबकि टाटा मोटर्स का शेयर 4.28% गिरकर 1050 रुपये पर आ गया है. खुलने के साथ ही Tata Steel शेयर भी बुरी तरह गिर गया, 3.89% फिसलकर 150 रुपये पर पहुंच गया.

वही मिडकैप कंपनियों में शामिल MotherSon शेयर 7.53% गिरकर 178 रुपये पर आ गया, LIC Housing Finance शेयर 6.26% गिरकर 701.60 रुपये पर आ गया, और Bharat Forg शेयर 5.48% गिरकर 1565.30 रुपये पर आ गया है. इसके अलावा Nucleus Share 13.28% गिरकर 1304.90 रुपये पर आ गया, जबकि ACI Share 7.16% गिरकर 712 रुपये पर आ गया है. साथ ही, Kirloisker Brothers का शेयर 6.96% गिरकर 2087 रुपये पर पहुंच गया, जबकि Phoenix Ltd का शेयर 6.98% गिरकर 3223 रुपये पर पहुंच गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More