बहराइच में पिस्टल लेकर दौड़े STF चीफ,हिंसा के चलते क्षेत्र में इंटरनेट बंद

0

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बहरी के महराजगंज में फैली हिंसा के बाद आज भी तनाव जारी है. हिंसा के बाद कई दुकानों, बाजारों हुए वाहनों में आग लगा दी गई है. पुलिस भीड़ को नियंत्रण करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हिंसक भीड़ नारे लगा रही है. दूसरी तरफ भीड़ नारेबाजी कर रही है.इसी क्रम में सोमवार को हिंसा पर उतारू लोगों को खदेड़ने के लिए ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश स्वयं हाथों में पिस्तौल लेकर दौड़ लगाई.

हिंसा, फायरिंग में एक हिंदू युवक की मौत…

यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर आपत्तिजनक नारों के बाद हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और भगदड़ में अन्य कई लोग घायल हो गए. रविवार शाम को बहराइच के महसी के महाराजगंज में जुलूस को लेकर एक वर्ग विशेष की नारेबाज़ी और पत्थरबाज़ी से तनाव बढ़ा. इसके बाद हुई फायरिंग में एक हिंदू युवक की मौत हो गई. मौक़े पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है, लेकिन तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

अपनों को पाने के लिए कर रहे दुआ…

बता दें कि, इस समय बहराइच के राजा चौराहे में हालात बेकाबू हो गए हैं. इसी बीच एक शख्स ने बताया के हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने बताया की दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान हमला किया गया, जिसके बाद हिंसा भड़क गई. हमारे चाचा और भाई फंसे हुए हैं… पुलिस के अधिकारियों से हमने गुहार लगाई कि उन्हें हिंसा ग्रस्तो एरिया से बचा कर यहां लाया जाए, लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है. भाई का हमारे पास फोन आया है, वो कह रहा है कि हमारी जान खतरे में है. अब अगर उनके साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तो उसका जिम्मेहदार कौन होगा.’

ALSO READ : बीएचयू के सेवानिवृत्त शिक्षकों में पेंशन की जगी आस, पीएम से लगाई गुहार

मुख्यमंत्री योगी ने की हिंसा की निंदा…

बता दें की बहराइच में हुई हिंसा के बाद सीएम योगी ने इसकी निंदा की है और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने पर्याप्त इंतजाम कर समय पर प्रतिमा विसर्जन कराने तथा धार्मिक संगठनों से संवाद करने के निर्देश प्रशासन को निर्देश दिये.

ALSO READ : अब भक्तों को मिलेगा बाबा के दरबार का ‘तंदुल महाप्रसाद’

बुलाई गई पीएसी…

इस समय बहराइच में हालात बेकाबू हो गए हैं. हजारों की भीड़ ने अस्पतालों में आग लगा दी है. भीड़ के आगे पुलिस को हटना पड़ा. वहीं अब भीड़ को कण्ट्रोल करने के लिए आपपास के जिलों की 6 बटालियन PAC बुलाई गई है. इतना ही नहीं हिंसा प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और राम गोपाल मिश्रा की हुई मौत…

बता दें कि, रविवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान DJ बजाने को लेकर एक दूसरे समुदाय से बवाल हो गया था. इस दौरान हिंसा फ़ैल गई थी जिसमें 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई जिसमें 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा कि मौत हो गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More