स्टीव स्मिथ ने 26वां टेस्ट शतक बनाकर तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक और शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने सीरीज का अपना तीसरा और टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया। इसके साथ ही सबसे तेजी से इतने शतक लगाने के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। साथ ही शतक लगाने के मामले में अब वे अपने चिर प्रतिद्वंद्वी विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं।
दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ:
गौरतलब है कि, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 26 शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ अब दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की 121वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की। जबकि, सचिन ने 136 पारी खेलकर इतने शतक लगाए थे। इस मामले में पहले नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन हैं, जिन्होंने सिर्फ 69 पारियों में 26 शतक लगा लिए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने स्मिथ:
इंग्लैंड के खिलाफ स्मिथ का ये 11वां शतक था और इसे लगाने के साथ ही वे इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने गैरी सोबर्स और स्टीव वॉ को पीछे छोड़ा। जिन्होंने 10-10 शतक लगाए थे। इस एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ का ये तीसरा शतक है। इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट में स्मिथ ने 144 और 142 रन की पारियां खेली थीं। वहीं, दूसरे टेस्ट में उन्होंने 92 रन की इनिंग खेली थी।
अपने चिर प्रतिद्वंदी को छोड़ा पीछे:
टेस्ट में शतक बनाने के मामले में स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को बहुत पीछे छोड़ दिया है। विराट के नाम पर 79 टेस्ट मैचों में फिलहाल 25 शतक हैं, वहीं स्मिथ के नाम पर अब 67 टेस्ट मैचों में 26 शतक हो गए हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ अब पूर्व क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ संयुक्त रूप से 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में सचिन 51 टेस्ट शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें: महापौर ने की जनता से अपील, आखिरी दिन उठायें ओटीएस योजना का लाभ