एसपी साहब को चोरों ने बना लिया बंधक, फिर कर दिया…

0

एमपी में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इंदौर के एसपी को कमरे में बंद करके बदमाशों ने कैश लूट लिया। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज घटना में बदमाशों ने पुलिस अधीक्षक  के घर में ही चोरी कर दी। शनिवार को एसपी सुनील राजोरे के सरकारी आवास में चोरी के इरादे से घुसे बदमाशों ने एसपी को कमरे में बंद कर दिया। एसपी (रेडियो) सुनील राजोरे का कहना है कि रात में दो बजे के करीब दो बदमाश खिड़की की जाली काटकर उनके घर में घुसे और पिछला दरवाजा खोल दिया।

फरार होने की कोशिश कर रहे बदमाश को दबोचा

एसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के आने से पहले बदमाश करीब एक घंटे तक उनके घर को खंगालते रहे। इस दौरान मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे एक शख्स को पुलिस ने दबोच लिया। वारदात के वक्त एसपी की 70 वर्षीय मां बेबी राजोरे, 37 साल की बहन संगीता नेके, 15 साल की भतीजी आयुषि नेके और उसका छोटा भाई घर में मौजूद थे। एसपी ने कहा कि पहले बदमाश उनकी मां बेबी राजोरे के कमरे में घुसे। इसके बाद एसपी के कमरे में आकर बदमाशों ने उनके पर्स से कुछ डेबिट कार्ड और कैश चुरा लिया।

Also Read :  ‘आप’ के कपिल को मिल सकता है भाजपा का सहारा!

इस दौरान बदमाशों ने खूंटी पर टंगी पैंट की जेब तलाशी और हॉल में फेंक कर चले गए। एसपी का कहना है, ‘उन्होंने घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और हॉल की ओर चले गए, जहां मेरी बहन संगीता और मां सो रही थीं। मेरी बहन ने जब उनकी परछाईं देखी, तो मुझे फोन लगाने की कोशिश की। मेरी मां ने इमर्जेंसी बेल बजाते हुए मुझे सचेत करने का प्रयास किया।’ एसपी ने यह भी बताया कि जब वह अपनी मां की मदद के लिए आगे बढ़े, तो उन्होंने पाया कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है।

एसपी को चोर के होने की हुई आशंका

इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन लगा कर घर में चोरों के होने का शक जताते हुए दरवाजा बंद करने को कहा। एसपी का कहना है कि चार बदमाशों में से दो घर के अंदर घुसे जबकि दो घर के बाहर रुके रहे। उन्होंने कहा, ‘हालांकि मैं यह नहीं देख पाया कि उनमें से कौन अंदर था लेकिन जो बदमाश बाहर थे वे मेरी खिड़की से साफ दिखाई पड़ रहे थे।

‘ इसके बाद एसपी ने कंट्रोल रूम को अलर्ट करते हुए मदद मांगी। उनके फोन करने के 20 मिनट के अंदर ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। पुलिस के आने से पहले ही तीन युवक फरार होने में कामयाब रहे लेकिन घर के अंदर मौजूद एक शख्स को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। पूछताछ में उसने बताया कि वह खरगोन का रहने वाला है।

चोर अलमारियों में कीमती जेवरात की तलाश कर रहे थे लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिल सका। उन्होंने चोरी के उद्देश्य से कुछ बैग घर के बाहर फेंके। एसपी के परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने केबल को काटते हुए सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया।एसपी के बच्चे गर्मी की छुट्टियां बिताने अपने बाबा के पास गए हुए थे, जबकि उनकी बहन और बच्चे घर में रह रहे थे। इस बीच बाणगंगा पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में एक केस दर्ज कर लिया गया है और पकड़े गए आरोपी से आगे की पूछताछ के जरिए बाकी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More