गोरखपुर में हो रहा स्टेशन निर्माण, अब कैंट स्टेशन से चलेंगी बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस
गोरखपुर से बनारस तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आज यानि रविवार से गोरखपुर कैंट स्टेशन से चलाई जा रही है. रेलवे प्रशासन की ओर से गोरखपुर यार्ड के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के अनुरक्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में लाइन संख्या 10, 11 और 12 पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके लिए कुछ गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन भी किया गया है.
Also Read : पूर्वांचल में सपा को डैमेज करने एमपी से बुलाए गए मोहन यादव
30 मई तक के लिये की गई है व्यवस्था
फिलहाल यह व्यवस्था 19 से 30 मई तक के लिये की गई है. इसके बाद रेलवे प्रशासन फैसला करेगा कि इन ट्रेनों का संचालित कहां से होगा. बता दें कि अब कैंट से ही कई पैसेंजर ट्रेनें हैं. पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ऐशबाग से चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन पर रात में 11.22 बजे यात्रा समाप्त करेगी. गोरखपुर से चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन से सुबह 4.0 बजे चलाई जायेगी. बनारस से चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन पर सुबह 10.45 बजे यात्रा समाप्त करेगी. गोरखपुर से चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन से शाम 4.32 बजे से चलाई जायेगी. उन्होंने बताया कि गोरखपुर कैंट का काम पूरा हो जाने से अब वहां से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की यात्रा सुगम हो रही है. जल्दी यहां से और भी ट्रेन चलाई जाएंगी. ताकि यात्रियों को और सुविधा दी जा सके.
20 करोड़ की लागत से किया जा रहा है तैयार
गोरखपुर कैंट स्टेशन को 20 करोड़ रुपए की लागत से सैटेलाइट टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है. इसके बाद अब यहां से यात्रियों की यात्रा को और भी बेहतर बनाया जा रहा है. साथ ही नरकटियागंज से बनारस, छपरा की रूट के लिए ट्रेन भी चलाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इस सैटेलाइट टर्मिनल पर लगभग कुल 5 प्लेटफार्म रहेंगे, जिससे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा.
गोरखपुर जंक्शन का लोड होगा कम
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के अलावा गोरखपुर कैंट छावनी को सैटेलाइट टर्मिनल बनाया गया है. यहां पर मौजूद 5 प्लेटफार्म से ट्रेनों का संचालन किया जाता है. वहीं, प्लेटफार्म नंबर 1, 2 और 3 से नरकटियागंज तथा 4 और 5 नंबर प्लेटफार्म से छपरा, वाराणसी रूट की ट्रेन चलाई जाएंगी. कैंट स्टेशन का काम पूरा होने से अब लोकल ट्रेनों का समय पालन दुरुस्त होगा. ट्रेन की लेट लतीफ पर अंकुश भी लगेगा साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन भी समय से गोरखपुर पहुंच सकेंगे. यात्रियों के लिए यह एक सुगम व्यवस्था होगी.