यूपी में संपूर्ण बंदी पर हाईकोर्ट के सुझाव के बाद बोली योगी सरकार- राज्य में लॉकडाउन…
यूपी सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन (lockdown) जैसे हालात नहीं है और यहां की स्थिति अन्य प्रदेशों के मुकाबले काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि आबादी के लिहाज से पूरे देश में कोरोना मृत्यु दर उत्तर प्रदेश में सबसे कम है।
हाईकोर्ट ने यूपी में लॉकडाउन का दिया सुझाव
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को अपनी टिप्पणी में यूपी में 15 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने की बात कही थी। इसके बाद प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का बयान आया है।
“जीने के लिए भोजन जरूरी है, न कि भोजन के लिए जीवन”
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजीत कुमार की खंडपीठ ने कहा था कि “जब हमें रोजी-रोटी और जीवन के बीच संतुलन बनाना होता है तो जीवन का रहना जरूरी है। जीने के लिए भोजन जरूरी है, न कि भोजन के लिए जीवन। हमें नहीं लगता कि एक पखवाड़े के लिए लॉकडाउन लगाने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था ऐसी स्थिति में पहुंच जाएगी कि लोग भूखे मरने लगेंगे।”
हालांकि न्यायालय की टिप्पणी पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि “मैंने उच्च न्यायालय का आदेश अभी पढ़ा नहीं है। अगर न्यायालय ने ऐसा कुछ कहा है तो सरकार उस पर विचार करेगी।”
यह भी पढ़ें: दावा : अब कोरोना का इलाज सिर्फ 72 घंटे में, जल्दी मिलेगी इस महामारी से मुक्ति !
यह भी पढ़ें: UP: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना ने तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले अब तक के सबसे अधिक मरीज