रायबरेली जेल में कैदियों की अय्याशी मामले में बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जेल में कैदियों का राज चल रहा है। सोमवार को रायबरेली जेल का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कैदी जेल के अंदर अय्याशी कर रहे थे। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे ने बयान दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि यदि कहीं का ऐसा प्रसंग आया है तो भाजपा की योगी सरकार उसका कड़ाई से संज्ञान लेगी, इस तरह की बदहाली के लिए अपराधी को दंड मिलेगा ही वहां के अधिकारियों के ऊपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जेल अधीक्षक सहित 6 लोगों को निंलबित
आपको बता दे पहले ही इस मामले के सामने आते ही यूपी की रायबरेली जिला जेल में कैदियों का अय्याशी वाले मामले में जेल अधीक्षक सहित 6 लोगों को निंलबित कर दिया गया है।
Also Read : जेल में कैदियों की अय्याशी वाले मामले में जेल अधीक्षक सहित 6 निलंबित
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा था इस वीडियो में कैदियों के पास सिगरेट शराब और असलहे नजर आ रहे थे। इतना ही नहीं कैदी फोन पर भी बात करते नजर आ रहे थे। कैदियों द्वारा कथित रूप से शराब मंगवाने, जेलर को रिश्वत देने की बात कहने और किसी को धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ कारागार अधीक्षक समेत छह अधिकारियों को सोमवार (26 नवंबर) को निलम्बित करने के साथ-साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई।
गृह विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि रायबरेली जिला जेल के अंदर कैदियों द्वारा किसी को फोन करके शराब मंगवाने, किसी को धमकी देने और जेलर को रिश्वत देने की बात करने का वीडियो वायरल होने के मामले में जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ल, कारापाल गोविन्द राम वर्मा, उप कारापाल रामचन्द्र तिवारी, मुख्य जेल वार्डन लालता प्रसाद उपाध्याय, जेल वार्डन गंगाराम और शिवमंगल सिंह को निलम्बित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई हैउन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिखायी दे रहे चार बंदी अपराधियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें अन्य कारागारों में स्थानान्तरित कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)