आखिर कब मिलेंगे नौनिहालों को स्वेटर?
ठंड चरम पर होने के बाद भी प्रदेश के करोड़ पांच लाख व राजधानी के एक लाख सत्तर हजार स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण बेसिक शिक्षा विभाग की फजीहत का कारण बन गया है। लखनऊ में कुछ चुनिंदा जगह पर स्वेटर बांटे गए, लेकिन अधिकांश जगह पर भयंकर ठंड में भी बच्चे बिना स्वेटर स्कूल जाने को मजबूर हैं। प्रदेश में शिक्षा विभाग स्तर पर स्वेटर वितरण योजना में फ्लॉप होने के बाद अब शिक्षकों पर जल्द से जल्द स्वेटर वितरण कराए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। फजीहत से बचने के लिए गिने चुने स्कूलों में शिक्षकों के माध्यम से स्वेटर बंटवाने का दावा किया गया है, जबकि हकीकत कुछ और है।
लखनऊ में ही हालत दयनीय
लखनऊ में कड़ाके की ठंड में बच्चे बिना स्वेटर पढ़ रहे हैं। जियामऊ प्राथमिक स्कूल में बच्चों की संख्या 105 है, जबकि सिर्फ दस बच्चों को ही अभी स्वेटर मिल सका है। यहां पर शिक्षिकाओं का कहना है कि विभाग से स्वेटर के लिए 200 रुपये का बजट निधार्रित है, जबकि सभी बच्चों के लिए बाजार में 250 रुपये में स्वेटर उपलब्ध होना संभव नहीं है। माध्यमिक विद्यालय जियामऊ में बच्चों की संख्या 26 है। यहां एक भी बच्चे को स्वेटर नहीं मिला। सुबह आते समय बच्चों को काफी ठंड लगती है।प्राथमिक विद्यालय हुसडिय़ा में बच्चों की संख्या 145 है। शिक्षकों के अनुसार अभी 60 बच्चों को ही स्वेटर वितरित किया गया है।
ALSO READ : बंगले के अंदर बैठे थे शॉटगन, बीएमसी ने ढहाया अवैध ढांचा
वहीं जूनियर स्कूल में किसी भी बच्चे को अब तक स्वेटर नहीं मिल सका। गोसाईगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय मलौली में 165 में 83, महमूदपुर में 279 में से 125, मोहारी खुर्द में 87 में 30 तथा मोहारीकला में 100 में 28 बच्चे उपस्थित रहे। यहां अधिकांश बच्चे बिना स्वेटर ठंड में ठिठुरने दिखे। धूप निकलने पर बच्चे कक्षाओं से बाहर आए तब उन्हें थोड़ी राहत मिली। वहीं चिनहट के तिवारीगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुछ बच्चों को स्वेटर दिए गए है।
also read : आई लव मुस्लिम्स’ मैसेज भेजा तो BJP नेता ने दी धमकी, युवती ने किया सुसाइड
राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में बांटे गए स्वेटरराजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में कल डीएम कौशल राज शर्मा ने 473 छात्रों को स्वेटर वितरित किए गए। वहीं सामाजिक सरोकार मंच ने रामभरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज के बच्चों में स्वेटर का वितरण किया। कालेज के प्रधानाचार्य विमल साहू ने ऐसे 60 बच्चों को लिस्ट दी थी, जो बिना स्वेटर के आते थे। इस मौके पर पीजीआइ के प्रोफेसर सुनील प्रधान, सामाजिक सरोकार मंच के संयोजक डॉ. पीके गुप्ता, अध्यक्ष अजय कुमार, पीजीआइ कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सावित्री सिंह ने कहा कि थोड़ी-थोड़ी मदद से कोई भी बड़ा काम हो सकता है। इस मौके पर मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं।
बीएसए का दावा
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण मणि त्रिपाठी का कहना है कि विद्यालय स्तर पर जल्द बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने को कहा गया है। शनिवार तक दस हजार बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा चुके हैं।
ऊंट के मुंह में जीरा
जिलाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ,लखनऊ सुधांशु मोहन ने बताया कि लखनऊ में अभी 10 प्रतिशत स्कूलों में भी स्वेटर वितरण नहीं हो सका है। शिक्षक खुद स्वेटर नहीं खरीदेंगे। विभाग खुद खरीद कर दे, तभी शिक्षक बांटेंगे। अन्यथा विभाग गुणवत्ता का हवाला देकर भविष्य में कार्रवाई भी कर सकता, इस बात का शिक्षकों में भय है।
दैनिक जागण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)