कोरोना का कहर लगातार जारी, राज्य के तीसरे मंत्री की टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव
केरल के राज्य कृषि मंत्री वी.एस. सुनील कुमार का बुधवार को कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही वे कोरोना संक्रमित होने वाले राज्य के तीसरे मंत्री हो गए हैं। कोरोना महामारी के दौरान कुमार बेहद सक्रिय रहे हैं। वे अप्रैल से ही एनार्कुलम जिले में कोविड-19 रोकने की सभी गतिविधियों का नेतृत्व कर रहे हैं और राज्य की राजधानी और एनार्कुलम के बीच लगातार यात्रा करते रहे हैं।
कोरोना संक्रमित होने वाले सुनील कुमार तीसरे मंत्री
पिनाराई विजयन केबिनेट में कोरोना संक्रमित होने वाले कुमार तीसरे मंत्री हैं। इससे पहले वित्त मंत्री थॉमस इस्साक और उद्योग मंत्री ई.पी. जयराजन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। ये दोनों अब ठीक हो चुके हैं और अपने काम पर लौट आए हैं।
कुमार का परीक्षण ऐसे समय में पॉजिटिव आया है जब राज्य में कोविड के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। वर्तमान में राज्य में 40,382 सक्रिय मामले हैं और 1,01,731 लोग ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें:कोरोना वायरस : कहीं आपका सैनिटाइजर नकली तो नहीं?
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 3.15 करोड़ के पार
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना मामले 56 लाख के पार, 90 हजार से अधिक मौतें