विवेक तिवारी शूटआउट : आरोपी कॉस्टेबल के बचाव में एकजुट हुआ विभाग, शुरु की ये मुहिम
विवेक तिवारी शूटआउट के आरोपी कांस्टेबल को बचाने के लिए सिपाहियों ने मुहिम शुरू कर दी है। इसके लिए सिपाही यूनियन बनाकर केस लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। लखनऊ में एसपी नॉर्थ के ऑफिस में तैनात कांस्टेबल ने सोशल साइट फेसबुक पर पोस्ट डालकर सभी सिपाहियों से अपील की है कि आरोपी प्रशांत को बचाने के लिए उनके खाते में 5 करोड़ जमा करवाने हैं और इसके लिए सभी सिपाही सहयोग करें।
कांस्टेबल रोहित पाल ने बाकायदा अकाउंट नंबर भी जारी किया है जो लखनऊ के विकासखंड स्थित एसबीआई बैंक का है। इस घटना के बाद से सिपाहियों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है और उनका कहना है कि जब असलहे से आत्मरक्षा भी नहीं कर सकते तो क्यों दिया जाता है।
सिपाहियों ने वायरल किया प्रशांत की पत्नी का खाता नंबर
मालूम हो कि आरोपी प्रशांत को बचाने के लिए कांस्टेबल रोहित पाल ने सोशल मीडिया पर पैसा जमा करने के लिए मुहिम शुरू कर दी है। इसके लिए प्रशांत चौधरी की पत्नी का अकाउंट नंबर(20239363306) जारी किया गया है।
Also Read : सीएम योगी से मिली विवेक तिवारी की पत्नी, बोली मुझे सरकार पर पूरा भरोसा
इसके साथ ही दूसरा अकाउंट(37217198730) किसी संदीप राणा के नाम का वायरल किया जा रहा है। इस अकाउंट में कांस्टेबल पैसा भेजकर उसका स्क्रीन शॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जिस सिपाही ने ये मुहिम शुरू की है वो लखनऊ के एसपी नॉर्थ ऑफिस में तैनात है।
इसी सिपाही ने सोशल मीडिया पर जारी किया अकाउंट नंबर
ये है मामला
बीते शनिवार की रात एप्पल के एरिया मैनेजर की मौत पुलिस की गोली से हुई, इस बात की पुष्टि के बाद से ऐसा हड़कंप मचा। विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी ने मांग की थी कि इस मामले की जांच पुलिस से न करवाई जाए बल्कि इसे सीबीआई को सौंपा जाए, ताकि गुनहगारों को सजा मिल पाए और हमें न्याय मिले।
परिवार ने की थी मांग
इसके साथ ही कल्पना ने यह भी मांग की थी कि पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से सिर्फ विवेक ने ही संभाला था, उसकी शैक्षिक योग्यता को देखते हुए सीएम उसे पुलिस विभाग में नौकरी दें और साथ ही विवेक के बुजुर्ग मां और बच्चों के भविष्य के लिए कम से कम एक करोड़ रूपये का मुआवजा भी। सरकार ने परिजनों की मांग को मानते हुए 25 लाख की सहायता राशि और नगर निगम में नौकरी देने का आश्वासन दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)