पुष्पा 2 के प्रीमियर शो में मची भगदड़: एक महिला की मौत, बेटा घायल
पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार आज खत्म हुआ और आज सिनेमा के पड़े पर्दे पर फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. लेकिन इस खुशखबरी के साथ ही एक दुखद खबर भी सामने आ रही है, जिसमें पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ मच गयी. बताया जा रहा है, प्रीमियर शो के दौरान जैसे ही साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन ने एंट्री की उसके बाद वहां मौजूद उनके फैन्स उनसे मिलने के लिए भागे और इस दौरान भगदड़ मच गयी. जिसमें 39 वर्षीय महिला की मौत हो गयी,वही उनका बेटा गंभीर तौर पर जख्मी हो गया है. इस दौरान फैन्स को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.
भगदड़ में एक महिला की मौत, बच्चे बेहोश
इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार, हादसा हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके के निवासी रेवती और उनके परिवार के साथ हुआ. रेवती अपने पति भास्कर, 9 वर्षीय बेटे श्री तेज और 7 वर्षीय बेटी संविका के साथ फिल्म का प्रीमियर शो देखने आई थीं. जैसे ही अल्लू अर्जुन थियेटर में पहुंचे, उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस में अफरा-तफरी मच गई. भगदड़ में रेवती और श्री तेज बेहोश हो गए. रेवती को तुरंत CPR दिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. श्री तेज की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेगमपेट के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अल्लू अर्जुन से मिलने को लेकर मची भगदड़
शो के दौरान फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए थियेटर पहुंचे, जिससे भगदड़ मच गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. इस दौरान अल्लू अर्जुन थियेटर के अंदर ही थे. फिल्म का प्रीमियर शो रात 9:30 बजे शुरू हुआ था और इसने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु के चुनिंदा सिनेमाघरों में अपनी शुरुआत की. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं.
Also Read: लापता कॉमेडियन सुनील पाल ने घंटों बाद परिवार से किया संपर्क, जानें कहां हुए थे गायब ?
पुष्पा 2 पर क्यों हुआ विवाद ?
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर, हैदराबाद के सिनेमाघरों में फिल्म को सुबह 3 बजे से दिखाने का समय निर्धारित किया गया है और टिकटों के दाम भी आसमान छू रहे हैं, जो 500 से 2000 रुपये तक बिक रहे हैं. इस पर कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने बेंगलुरु डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि, कानून के तहत कोई भी फिल्म सुबह 6 बजे से पहले नहीं दिखाई जा सकती है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार ने ‘पुष्पा 2’ के लिए टिकटों की कीमत बढ़ाने की अनुमति दी थी, जिसके बाद यह मामला विवादों में घिर गया. 5 दिसंबर को यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज हो गयी है.