SSP ने लापरवाह पुलिसकर्मियों का किया गैर जनपदीय तबादला
लखनऊ में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जंग शुरू कर दी है। इसी के अंतर्गत एसएसपी ने रातों रात वर्षों से लखनऊ जनपद में पांव जमाये स्थानांतरणाधीन निरीक्षक कुल संख्या-23) व उप निरीक्षक (कुल संख्या-100) को गैर जनपद रवाना (transferred) कर दिया। एसएसपी (SSP) की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे प्रशासन में खलबली मच गयी।
इनको भेजा गया गैर जनपद
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो कि कई सालों से लखनऊ में पैर जमा कर बैठे हुए हैं। एसएसपी ने स्थानांतरणाधीन निरीक्षक व उप निरीक्षक को रातों रात गैर जनपद रवाना कार दिया। लखनऊ के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगो को गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त किया गया है।
Also Read : दीपिका और रणवीर की…तय हो गई बैंड बाजा बारात की तारीख..
ट्रांसफर पाने वाले सभी वे लोग हैं जो थानों पर तैनात है। इसके साथ ही ये भी बात सामने आयी है कि अध्यापन कार्य करने वाले व कार्यालयों में तैनात लगभग 20 निरीक्षक/उप निरीक्षक की रिलीविंग अगले चरण में की जाएगी।
ये है वजह…
अक्सर देखने में आता है कि स्थानांतरणाधीन होने के कारण पुलिसकर्मी के द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाती है, जिससे कार्य की संस्कृति प्रभावित होती है। जिससे कभी-कभी आम जनता से दुर्व्यवहार/भ्रष्टाचार की भी शिकायत आती है। इन सबके मद्देनजर एसएसपी द्वारा रिलीविंग के उपरोक्त आदेश जारी किए गये है।
Also Read : 42 हजार पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्तियां : CM योगी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)