यूपी में बड़े स्तर पर हुआ पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें लिस्ट
वाराणसी जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिये शुक्रवार को डिपार्टमेंट में बड़ा उलटफेर किया है। एसएसपी ने कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है। बता दें कि एसएसपी ने जिले के कई थाना/कोतवाली प्रभारियों सहित कुल 42 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया है।
दरअसल, बीते दिनों अचानक बढ़ती आपराधिक वारदातों को देखते हुए वाराणसी जिले के पुलिस कप्तान ने शुक्रवार को डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव किया और जिले के कई थाना/कोतवाली प्रभारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें लक्सा, भेलूपुर, बड़ागांव, जंसा, सारनाथ और चोलापुर के प्रभारी निरीक्षकों को उनके पद से हटा दिया और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
इन निरीक्षकों को दी गई नई जिम्मेदारियां…
निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को एएचटीयू के प्रभारी पद से हटाकर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर के पद पर भेजा गया।
निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह को क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद थाने पर भेजा गया।
निरीक्षक वेद प्रकाश राय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर का पद दिया गया।
निरीक्षक बालकृष्ण शुक्ल को क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक चोलापुर का पद दिया गया।
निरीक्षक पवन उपाध्याय को प्रभारी निरीक्षक शिवपुर के पद से हटाकर क्राइम ब्रांच में भेजा गया।
निरीक्षक प्रवीण कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक लक्सा भेजा गया।
निरीक्षक भारत भूषण तिवारी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक सारनाथ का पद सौंपा गया।
निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह को अप्रनि भेलूपुर से प्रभारी निरीक्षक फूलपुर का पद की जिम्मेदारी दी गयी।
निरीक्षक महेश पांडेय को केवीएम/जीवीएम से हटाकर प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव का पद दिया गया।
Also Read : इन पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनिए डीजीपी साहब…
इन निरीक्षकों को भेजा गया पुलिस लाइन…
निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक जंसा के पद से हटाते हुए पुलिस लाइन भेजा गया।
निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक सारनाथ के पद से हटाते हुए पुलिस लाइन भेजा गया।
निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह को प्रभारी निरीक्षक लक्सा के पद से हटाते हुए पुलिस लाइन भेजा गया।
निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक चोलापुर के पद से हटाते हुए पुलिस लाइन भेजा गया।
निरीक्षक अनुपम श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के पद से हटाते हुए पुलिस लाइन भेजा गया।
निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव के पद से हटाते हुए पुलिस लाइन भेजा गया।
इन उप-निरीक्षकों को भेजा गया पुलिस लाइन…
उप-निरीक्षक उमरान खान को थाना बड़ागांव से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया।
उप-निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह को काशी विद्यापीठ चौकी इंचार्ज के पद से हटाते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया।
उप-निरीक्षक राम सजन यादव को ब्रह्मनाल चौकी इंचार्ज के पद से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया।
बता दें कि बीते दिनों में लक्सा थाना क्षेत्र में तमंचे की नोक पर लूट की वारदात हुई थी, जिसको लेकर लक्सा थानाध्यक्ष पर एसएसपी ने कार्रवाई की और कई मामलों को लेकर ब्रह्मनाल चौकी इंचार्ज पर भी एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।