SRK & Ram Charan: किंग खान ने साउथ अभिनेता को कहा- ‘इडली वड़ा”
मेकअप आर्टिस्ट ने लगाया SRK पर रामचरण के अपमान का आरोप
SRK & Ram Charan: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन जो गुजरात के जामनगर में तीन दिनों के लिए आयोजित किया गय़ा था, इन दिनों रिल्स और सुर्खियों दोनों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में देश – विदेश से कई सारे सेलेब्स को आमंत्रित किया गया था, वही कई सारे कलाकारों ने इस कार्यक्रम में अपनी भव्य प्रस्तुति भी दी है. वही इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना बॉलीवुड के तीनों खान का एक साथ परफार्मेंस लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ है जो फैंस को नगवार गुजरा है और सभी का गुस्सा शाहरूख खान पर फूटा है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, राधिका और अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में तीनों खान एक साथ साउथ की फिल्म आरआरआर के ऑस्कर विजेता गाने ‘नाटू – नाटू’ पर परफार्मेंस दे रहे थे. हालांकि, तीनों खान इस गानें का हुक अप स्टेप करने में असफल रहे, जिसके बाद उन्होने इस हुक अप स्टेप को करने के लिए फिल्म के अभिनेता रामचरण को स्टेज से ही बुलाया. जिसमें रामचरण को बुलाते हुए शाहरुख खान ने मजाकियां अंदाज में साउथ स्टार रामचरण को इडली वड़ा कहकर संबोधित किया था. जिसके बाद यह संबोधन रामचरण की पत्नी उपासना की मेकअप आर्टिस्ट ज़ेबा हसन को नगवार गुजरा और उन्होने शाहरूख खान के खिलाफ रामचरण के अपमान करने का आरोप लगाया है.
Whaatt a high moment ❤️🤩@AlwaysRamCharan @iamsrk@BeingSalmanKhan#AmirKhan pic.twitter.com/TYrTTCtp6j
— BuchiBabuSana (@BuchiBabuSana) March 3, 2024
शाहरुख खान पर भड़की मेकअप आर्टिस्ट
इस आरोप को लेकर मेकअप आर्टिस्ट ज़ेबा हसन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चरण के प्रति अनादर का आरोप लगाया और उसी की एक क्लिप शेयर की जो चर्चा का विषय बन गयी है. इसके अलावा पोस्ट में उन्होंने लिखा, “ भेंड, इडली वड़ा राम चरण कहां है तू? उसके बाद मैं बाहर चली गई. राम चरण जैसे स्टार के लिए इतना अपमानजनक व्यवहार? “ हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होने यह पोस्ट डिलीट कर दी.
Also Read: Veer Savarkar Trailer: फिल्म वीर सावरकर का ट्रेलर हुआ जारी
शाहरूख पर फूटा फैंस का गुस्सा
अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रामचरण के फैंस का गुस्सा एसआरके पर फूटा है. जिसमें एक फैन ने शाहरुख का विरोध करते हुए लिखा है कि, “मैं शाहरुख का फैन हूं और मैं उनके कमेंट से हैरान हूं.”एक अन्य ने लिखा, “इसे आपत्तिजनक मानने के लिए आपका साउथ से होना जरूरी नहीं है. यह 2024 है और यह सब कहने के लिए कोई बहाना नहीं है.”दूसरे ने पूछा, “सिर्फ एक फिल्म स्टार के प्रति अपमानजनक नहीं बल्कि सभी दक्षिण भारतीयों के प्रति अपमानजनक है. यह कुछ हास्यास्पद रूढ़िवादिता का प्रचार करता है और लोग सोचते हैं कि ऐसा करना ठीक है.”