श्रीलंका ने बुरे समय मे मांगी कोहली से मदद
पहला वनडे हारने के बाद गुस्से मे दिग्गज
मौजूदा समय में श्रीलंका का क्रिकेट अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है, इंडिया से टेस्ट सीरीज गवाने के बाद वनडे मे भी बुरा प्रदर्शन जारी है
पहला वनडे बुरी तरह से हारने के बाद लंका के फैंस ने गुस्सा ज़ाहिर किया और टीम के सामने प्रदर्शन भी किया , खुद कप्तान ने भी टीम की आलोचना की उन्होने बल्लेबाजी पर निराशा जाहिर की थी ।
read more : हादसों से सबक लो प्रभु ! कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
श्रीलकां ने की कोहली से गुजारिश
श्रीलंकन बोर्ड ने विराट कोहली से गुजारिश की है की वह श्रीलंका की टीम के साथ एक सेशन करे ताकि उनका प्रदर्शन बेहतर हो इस पर कोहली ने कहा है कि वह जरुर सेशन करेगे लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद , यह किसी भी कप्तान के लिये बड़ी उपलब्धि है।
वर्ल्ड कप मे सीधे प्रवेश पर 2 मैच जीतने होगे
आईसीसी की रैकिंग मे लंका 8वें स्थान पर तथा 9वें स्थान पर कैरेबियन टीम हैं । ऐसे में अगर इंडिया से अगर श्रीलंका सारे मैच हार जाती है तो वेस्टइंडिज़ 8वें स्थान पर आ जायेगी और श्रीलंका को विश्व कप मे सीधा प्रवेश नही मिलेगा । ऐसा होने पर श्रीलंका की टीम को अफगानिस्तान आयरलैड जैसी टीमो से क्वालिफायर मुकाबले खेलकर जगह बनानी होगी ।
श्रीलंका की उम्मीद 8वें पायदान पर बचाऐ रखना काफी मुश्किल है क्योकि वेस्टइंडिज ने अपने पुराने दिग्गज खिलाडी गेल सैमुअलस को वापस बुला लिया है ।
डिकविला से है उम्मीदे
सलामी बल्लेबाज़ निरोशन डिकविला से बहुत उम्मीदे है पहले वनडे में अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे थे उसके बाद टीम बुरी तरह बिखर गई थी
गेदबाज़ी भी रही नाकाम
यॉरकर किंग कहे जाने वाले स्लिंगा मंलिगा भी विकेट निकालने में असफल रहे बुरे वक्त मे सबकी निगाहे उन्हीं की तरफ टिकी है अगर श्रीलंका को भारत को कड़ी टक्कर देना है तो मलिंगा को बेहतर करना होगा
चैम्पियन ट्राफी में चौंका गये थे लंकन शेर
हाल ही मे तीन माह पहले आईसीसी चैम्पियन ट्राफी मे लीग मैच मे श्रीलंका की टीम भारत को हरा के सबको हैरान कर दिया था लेकिन उस मैच के बाद उस कमाल को दोहराने में नाकाम रही है
गुनाथिलका मेडिस की नायाब साझेदारी
दानुष्का गुनाथिलका कुशल मेडिस की साझेदारी को तोडने में नाकाम रही थी भारतीय टीम को उस मैच में हार का मुह देखना पड़ा था
2019 में होना है विश्वकप
इंग्लैड में 2019 में विश्वकप खेला जाना है ऐसे मे सारी टीमें अपने को बेहतर बनाने में लगी हैं श्रीलका की टीम आने वाले समय मे कैसा प्रदर्शन करती है यह तो वक्त ही बतायेगा ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)