एफटीए को अंतिम रूप देंगे श्रीलंका व सिंगापुर
श्रीलंका और सिंगापुर इस साल एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देंगे। विदेश मंत्री रवि करुणानायके ने मंगलवार को यह कहा। करुणानायके ने कोलंबो के दौरे पर आए सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से चर्चा के दौरान कहा कि द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को और मजबूत करने के तरीकों और कदमों पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्तावित श्रीलंका-सिंगापुर एफटीए को 2017 के अंत तक अंतिम रूप दिया जा सकेगा।
श्रीलंका के विदेश मंत्री ने मीडिया से कहा कि श्रीलंका और सिंगापुर के बीच मजबूत और सशक्त द्विपक्षीय संबंध हैं, जो आपसी समझ और सम्मान के साथ ही लोगों के आपसी संबंध पर टिके हैं।
Also read : योगी राज में खनन माफियाओं ने की पत्रकार की हत्या
उन्होंने कहा कि पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के प्रधानमंत्री की आधिकारिक सिंगापुर यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में एक नया अध्याय खुला है।
करुणानायके ने कहा, “मैंने सिंगापुर द्वारा श्रीलंकाई पब्लिक सेक्टर के अधिकारियों को प्रशिक्षण के अवसर देने की गहरी प्रशंसा की है। हमने दोनों देशों के बीच प्रशिक्षण और शैक्षणिक समन्वय और अधिक मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।”
बालाकृष्णन ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से भी मुलाकात की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)