निकाय चुनाव : सपा मेयर प्रत्याशी साधना गुप्ता का रद्द हो सकता है नामांकन !
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव चल रहे हैं और पहले चरण का चुनाव भी संपन्न हो चुका है। 23 नवंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में ईवीएम को लेकर कई जगह पर बवाल हुआ कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है जिससे किसी को भी वोट देने पर बीजेपी को वोट जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बचे हुए दो चरणों के चुनाव के लिए निकाय चुनाव के उम्मीदवार जोर शोर के साथ जनता को रिझाने में लगे हुए हैं।
Also Read : अयोध्या, मेरठ, कानपुर में मतदान के दौरान हंगामा
साधना गुप्ता का रद्द हो सकता है नामांकन
निकाय चुनाव को लेकर वाराणसी में समाजवादी पार्टी की तरफ से मेयर पद की दावेदारी कर रहीं साधना गुप्ता की उम्मीदवारी खतरे में पडती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, साधना गुप्ता द्वारा भरे गए नामांकन पत्र में उम्र को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। साधना गुप्ता ने एक ही दिन भरे गए दो पेज में अलग-अलग उम्र दिखाई है।
शपथपत्र में दिखाई अलग-अलग उम्र
साधना गुप्ता ने दिए गए शपथपत्र में अपनी उम्र 50 साल बताई है जबकि दूसरे एक पत्र में 48 साल दिखाया है। उम्र में हेरफेर होने की खबर जब सामने आई तो मेयर पद की उम्मीदवार साधना गुप्ता को कोई भी जवाब देते नहीं बन रहा है। साधना गुप्ता के इस फर्जीवाड़े पर विपक्षी उम्मीदवार भी निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही फर्जीवाड़ा कर रही है तो आगे क्या होगा इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। इस फर्जीवाड़े के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग साधना गुप्ता का नामांकन भी रद्द कर सकता है।