Sports: रिंकू की बल्लेबाजी पर मौसम ने फेरा पानी, भारत ने दूसरा टी 20 मैच गंवाया
ओस फैक्टर बनी हार का कारण-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच गाकेबेहरा के सेंत जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत के हार्ड हिटर रिंकू सिंह की खेली गयी शानदार पारी भी जीत नहीं दिला सकी. कुल मिलाकर कहें तो मौसम व लचर गेंदबाजी ने भारत की जीत पर पानी फेर दिया. मेजबान अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. बारिश के चलते मैच कुछ देरी के बाद शुरू हुआ लेकिन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी अफ्रीका टीम की शुरुआत शानदार रही और भारत के दोनों ओपेरनेर बल्लेबाज बिना खता खोले ही पवेलियन लौट गये. वहीं बारिश के खलल डालने के बाद अफ्रीका की टीम को डक वर्थ लुइस नियम के तहत 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 7 गेंद रहते बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर बना पाती कि 20 वें ओवर में बारिश ने खलल दाल दी और बारिश के चलते मैच एक घंटे तक रुका रहा.
ओस फैक्टर बनी हार का कारण-
बारिश के बाद दूसरी पारी में गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम के लिए ओस बड़ा फैक्टर बनी और ओस के चलते गेंदबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भारत ने कई बार मैच को अपने पाले में किया लेकिन भारतीय टीम मैच हार गयी और अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
रिंकू सिंह और SKY ने खेले तूफानी पारी-
अगर मैच में टीम के फिनिशर और सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो रिंकू सिंह और सूर्य ने तूफानी बल्लेबाजी की जिसके चलते टीम ने 19.3 ओवर में 180 रन बना लिए थे.भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही गिल और यशस्वी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
भारत Vs साउथ अफ्रीका टी20 में आमने- सामने –
कुल मैच: 25
भारत जीता: 13
अफ्रीका जीता: 11
बेनतीजा: 1
साउथ अफ्रीका में भारत का टी20 रिकॉर्ड-
कुल मैच: 14
भारत जीता: 8
भारत हारा: 4
बेनतीजा: 1
टाई: 1