धर्मगुरु दलाई लामा अस्पताल में भर्ती, सीने में संक्रमण की शिकायत
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी कि उनकी हालत स्थिर है।
नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित 83 वर्षीय नेता धर्मशाला से यहां जांच के लिए साकेत के मैक्स अस्पताल में मंगलवार को आए थे।
सूत्र ने बताया कि सीने में संक्रमण से जुड़ी परेशानी के साथ वह मैक्स अस्पताल आए। दलाई लामा को बाद में भर्ती कर लिया गया और कुछ दिनों तक उनका इलाज चलेगा। उनकी हालत स्थिर है।
चीन ने कहा, उनके उत्तराधिकारी को लेनी होगी हमारी मंजूरी-
दूसरी तरफ चीन ने एक बार फिर दोहराया कि उनके उत्तराधिकारी के लिए पेइचिंग से मान्यता जरूरी होगी।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग से पूछा गया कि क्या दलाई के उत्तराधिकारी को घोषित करने की कोई योजना है तो उन्होंने कहा कि पुनर्जन्म व्यवस्था के तहत चुने गए उत्तराधिकारी को चीन की मंजूरी की जरूरत होगी।
बता दें कि पिछले महीने ही चीन ने दलाई लामा के उस बयान को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका उत्तराधिकारी भारतीय होगा और चीन द्वारा चुने गए व्यक्ति को मान्यता नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: डोकलाम विवाद, हिंदी चीनी भाई भाई हैं : दलाई लामा
यह भी पढ़ें: कोई मुस्लिम या ईसाई आतंकवादी नहीं होता : दलाई लामा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)