बनारस में तेज रफ्तार ने ली युवक-युवती की जान, पहचान करने में जुटी पुलिस
रांग साइड से आ रहे थे बुलेट मोटरसाइकिल सवार, ट्रक ने मारी टक्कर
वाराणसीः तेज रफ्तार ने शुक्रवार की सुबह बुलेट सवार एक युवक व युवती की जान ले ली. लोडेड ट्रक की जोरदार टक्कर से बुलेट सवार युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं युवती ने मंडलीय अस्पताल में दम तोड़ दिया. दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. उधर दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला.
लालपुर में रिंग रोड पर हुआ हादसा
लालपुर थाना क्षेत्र के गोइठहां रिंग रोड पर सुबह लगभग नौ बजे 30 वर्षीय युवक व 28 वर्षीय युवती बिना नंबर की बुलेट मोटसाइकिल से की तरफ से हरहुआ की तरफ जा रहे थे. चश्मदीदों की माने तो बुलेट सवार रांग साइड से जा रहे थे. क्षेत्र के लोगो की माने तो रांग साइड से आ रहे बुलेट सवार जहां तेज गति से चल रहे थे वहीं ट्रक की रफ्तार भी कम नहीं थी.
उसी दौरान अचानक सामने ट्रक देख बुलेट सवार युवक ने ट्रक से बचने की कोशिश की लेकिन तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बुलेट सवार युवक व युवती दूर जा गिरे। इनमें युवक की मौक पर ही मौत हो गई. दूसरी ओर गंभीर रूप से जख्मी युवती की सांसे चल रही थी. उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची लालपुर थाना पुलिस ने आनन फानन में युवती को दीनदयाल राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ ही देर बाद युवती ने भी दम तोड़ दिया.
also read : गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज होगी रामनगरी, जानें कैसे ?
पुलिस बुलेट सवारों के बारे में जानने में जुटी
जिस बुलेट पर युवक व युवती सवार थे वह एकदम नई थी. इस पर इसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था। पुलिस बुलेट के चेसिस नंबर के आधार पर जांच में जुटी है. बताया गया कि यह मोटरसाइकिल आजमगढ़ के सनदही तिलखारा और जौनपुर के कोइलारी के नाम से रजिस्टर्ड है। उधर पुलिस हादसे में मृत युवक व युवती की शिनाख्त में जुटी है।