यमुना एक्सप्रेसवे पर कम हुई वाहनों की रफ्तार, जानें क्या है अधिकतम स्पीड
कोहरे को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार अर्द्धरात्रि से वाहनों की अधिकतम गति सीमा 75 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। अभी तक 100 किमी/घंटे की रफ़्तार से चलने वाली छोटी गाड़ियां गुरुवार से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। साथ ही भारी वाहनों की अधिकतम रफ़्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। स्पीड लिमिट को तोड़ने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. बता देसन कि कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर बढ़ी सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए 15 दिसंबर से 15 फ़रवरी तक गाड़ियों की रफ़्तार कम कर दी गई है.
स्पीड लिमिट तोड़ने पर भरना होगा जुर्माना…
अभी यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों के लिए तय स्पीड 100 किमी/घंटे है. 15 दिसंबर से छोटे वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट 80 किमी/घंटे और भारी वाहनों के लिए 60 किमी/घंटे रहेगी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि भारी वाहन की गति तेज होने की वजह से उन्हें अचानक से रुकने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जो कोई भी इस स्पीड लिमिट का पालन नहीं करेगा, उसपर जुर्माना लगाया जाएगा.
Also Read: महिला को रोटी की भूख और हैवानों को हवस की भूख, 12 दिनों तक किया गैंगरेप
एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच हर साल यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसों में इजाफा होता है, जिसका मुख्य कारण तेज रफ़्तार और कोहरा है. अक्सर तेज रफ्तार की वजह से गाड़ियां किनारे खड़ी दूसरी गाड़ियों से टकरा जाती है. हालांकि एक्सप्रेसवे पर स्पीड कैमरे लगे हैं, लेकिन बावजूद इसके रफ्तार पर लगाम नहीं लग पाती है. लिहाजा यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने स्पीड लिमिट को कम करने का फैसला लिया है.
Also Read: यूपी नगर निकाय चुनाव: अभी जारी नहीं होगी अधिसूचना, हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर तक लगाई रोक
बता दें कि उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेसवे के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर भी वाहनों के लिए गति सीमा को कम किया जाएगा। ऐसा कोहरे को देखते हुए किया जा रहा है। यहां चार पहिया वाहनों के लिए गति सीमा को 100 से कम कर 80 किमी प्रति घंटा किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम के लिए गति सीमा को कम किया जाएगा।
Also Read: यूपी नगर निकाय चुनाव: बड़े उलटफेर की तैयारी में BJP, पसमांदा मुस्लिमों को बनाएगी उम्मीदवार