UPI की खास ट्रिक, कम अमाउंट वाले ट्रांजैक्शन में मिलेगी यह सुविधा…
UPI डेली ऑनलाइन भुगतान के लिए एक अच्छा विकल्प तौर पर देखा जाता है. ऐसे में UPI से शॉपिंग करना या किसी को पैसे भेजना कम समय में ही हो जाता है. ऐसे में अगर आप कम रकम वाले ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं तो, आपके लिए UPI Lite बेहतर विकल्प हो सकता है. साल 2022 सितंबर में National Payments Corporation of India (NPCI) ने UPI Lite को लॉच किया था. यह यूपीआई का स्ट्रीमिंग संस्करण है, जो 500 रुपये से कम के दैनिक भुगतान के लिए काफी ग्राहक-अनुकूल सेवा प्रदान करता है. इस समय में PhonePe, Paytm और Google Pay UPI Lite को सपोर्ट करते हैं.
ट्रांजैक्शन के लिए नहीं डालना होगा पिन
UPI Lite से पेमेंट करने के दौरान आपको पिन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है, यह ऑनलाइन पेमेंट्स काफी सुविधा के साथ करता है. वहीं इस ऐप की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह पेमेंट की हिस्ट्री को सेव नहीं करता है, अन्य यूपीआई में बड़े पेमेंट के साथ ही छोटे पेमेंट की हिस्ट्री सेव हो जाती है. ऐसे में कई बार बड़े ट्रांजैक्शन को सर्च करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वहीं इसके ट्रांजैक्शन बैंक स्टेटमेंट में आ जाते हैं. यूपीआई प्रकाश प्रीपेड मॉडल पर भी काम करता है.
Also Read: फ्रॉड कॉल को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें सरकार का क्या है प्लान ?
एक दिन में चार हजार रुपये कर सकते हैं ऐड
यूजर को एक दिन में चार हजार रुपये तक बैंक अकाउंट से यूपीआई लाइट अकाउंट में डालने की सुविधा मिलती है. इसके बाद यूजर इस ऐप से प्रतिदिन 500 रुपये से लेकर 4 हजार रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं. यूपीआई लाइट से किए गए ट्रांजैक्शन यूजर के बैंक रिकॉर्ड में नहीं दिखते हैं. शुरुआत में यूपीआई लाइट अकाउंट में डाला गया पैसा ही बैंक रिपोर्ट में दिखेगा. आप चाहें तो यूपीआई लाइट के भुगतान को डिजिटल पेमेंट ऐप में ट्रैक कर सकते हैं और भुगतान होने पर एसएमएस मिलेंगे.