आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, अब तक 54 हजार यात्रियों को मिला टिकट
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। इस बीच अब सरकार ने 12 मई यानी आज से स्पेशल ट्रेनें चलेंगीं। आज कुल आठ रूट्स पर ट्रेन चलेंगी। कल शाम 6 बजे से शुरू हुई टिकटों की बुकिंग के बाद से अब तक 54 हजार यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया है।
IRCTC की वेबसाइट पर सोमवार शाम छह बजे के बाद 12 मई से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की। रात 9.15 बजे तक 30,000 PNR जेनरेट हुए, जबकि 54,000 से अधिक रेल टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। बुकिंग हालांकि शाम चार बजे से ही शुरू होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह दो घंटे विलंब से शुरू हुई।
ट्रेन से सफर के लिए इन बातों का ख्याल-
– यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
– स्क्रीनिंग के बाद बिना लक्षण वाले लोगों को ही मिलेगी यात्रा की अनुमति।
– मास्क पहनना सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा।
– सभी के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप भी अनिवार्य।
– टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी।
– तत्काल, प्रीमियम तत्काल और करेंट बुकिंग नहीं होगी।
– ट्रेन में कंबल, चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी।
– ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं होगी, सफर में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा। अपना खाना आपको खुद लेकर चलना होगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में ट्रेन का सफर पड़ सकता है महंगा, रखें इन बातों का ख्याल
यह भी पढ़ें: फिर घूमेगा रेल का पहिया, कंफर्म टिकट पाने के लिए करें ये काम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]