Newsclick के पत्रकारों के यहां स्पेशल सेल की रेड….

0

राजधानी दिल्ली और उससे लगी एनसीआर स्थित फॉरेन फंडिंग के मामले में UAPA के तहत न्यूज क्लिक की वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर छापामारी की गयी है। मंगलवार की सुबह एक साथ दिल्ली,नोएडा, गाजियाबाद में रेड मारी गयी है, बताया जा रहा है कि छापामारी की कार्रवाई 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ चल रही है। रेड के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।

इसके साथ ही हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया गया है, सामाचार चैनल से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में UAPA के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि, दिल्ली पुलिस उनके घर से लैपटॉप और उनका फोन ले गई है।

दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी रेड में स्पेशल सेल के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल है, रेड के दौरान इसमें स्पेशल सेल के साथ अर्धसैनिक बल के जवान भी हैं, अर्धसैनिक बाल के जवान सुरक्षा के लिहाज से साथ हैं। रेड खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस की जा सकती है। फिलहाल सभी सीनियर अफसरों को रेड पर फोकस रखने के लिए कहा गया है।

ED के इनपुट के आधार पर एक्शन

बताया जा रहा है कि , दिल्ली पुलिस ने एक नया मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस उस इनपुट के आधार पर एक्शन ले रही है, जो प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साझा किया था। ED की जांच में 3 साल के अंदर 38.05 करोड़ रुपए के फेक विदेशी फंड का खुलासा हुआ था। ये पैसे गौतम नवलखा और तीस्ता सीतलवाड़ के सहयोगियों के अलावा कई पत्रकारों को दी गई थी।

इन पैसों के लेनदेन का खुलासा ED की जांच में हुआ था। इसमें एफडीआई के जरिए 9.59 करोड़ रुपये और सर्विस एक्सपोर्ट के बदले 28.46 करोड़ रुपए देने की बात सामने आई थी। चीन से आया पैसा कुछ विदेशी फर्मों के माध्यम से newsclick तक पहुंचा। यही पैसा newsclick से जुड़े पत्रकारों को भी दिया गया था।

ALSO READ : Horoscope 3 October 2023 : आज मंगलवार का दिन इन राशियों के लिए खास, पढे आज राशिफल 

चीनी कंपनियों से फंडिंग का है मामला

साल 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने न्यूजक्लिक को मिली अवैध फंडिग को लेकर मुकदमा दर्ज किया था। ये संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के जरिये न्यूजक्लिक को मिली थी। इसके बाद ED ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी, हालांकि हाई कोर्ट ने उस वक्त न्यूजक्लिक के प्रमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी

एक महीने पहले लोकसभा में भी न्यूजक्लिक का मुददा उठ भी था, 7 अगस्त 2023 को बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने कहा कि, NEWS CLICK को चीन से फंडिंग मिल रही है। NEWS CLICK देश विरोधी है, निशिकांत ने मीडिया पोर्टल पर चाइनीज फंडिंग से सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगाया था।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More