शामली में पुलिस की एसओजी टीम पर बड़ी कार्रवाई, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
शामली जिले में बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग (firing) के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.एएसपी की जांच में एसओजी के तीन पुलिसकर्मी आरोपी पाए गए थे. जिसके बाद उनपर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया.
बीजेपी नेता की कार पर एसओजी ने की थी फायरिंग
एलम के रहने वाले बीजेपी नेता अश्विनी कुमार ने आरोप लगाया था कि, कांधला में बीते मंगलवार की रात एसओजी टीम ने तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनकी कार पर फायरिंग (firing) की थी. जिसमें उनका एक साथ घायल हो गया था. पुलिसकर्मियों ने बाद में थाने लाकर भी उनके साथ मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी.
तीन पुलिसकर्मी निलंबित
बीजेपी नेता के आरोप पर मामले की जांच एएसपी ओमप्रकाश को सौंपी गई थी. जिसमें जांच की जा रही है. शुरूआती जांच के आधार पर एसओजी के हेड कांस्टेबल विकास कुमार, सिपाही विकास कुमार और सिपाही अंशुल कुमार को निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें- रिश्वतखोरी पर चला डीआईजी का हंटर, इंस्पेक्टर समेत पूरी चौकी हुई सस्पेंड
जांच के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
एसपी सुकीर्ति माधव के मुताबिक, सभी लोगों के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है. जांच में जो भी तश्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के आधार पर पुलिसकर्मियों को दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)